Hindi

Ria Dabi के आगे फीकी Tina Dabi, यकीन के लिए देखें IAS के 7 लहंगा लुक

Hindi

ब्लू लहंगे में रिया डाबी

टीना डाबी की बहन रिया डाबी काफी खूबसूरत हैं। वो अपने लुक्स के साथ साड़ी, लहंगा और शॉर्ट ड्रेसेस में खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं। इस फोटो में भी रिया, टीना पर भारी पड़ रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रानी कलर लहंगे में रिया डाबी

रिया इस ब्लू एंड रानी कलर के लहंगे में बहुत ज्यादा सुंदर दिख रही हैं। इसे अलग तरह से स्टाइल करने के लिए रिया ने दुपट्टे के बखूबी रैप किया है। साथ ही लाइट ज्वेलरी चुनी है।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड सिल्वर लहंगा

रिया डाबी इस वाइट एंड सिल्वर लहंगे में कमाल की दिखा रही हैं। इसके साथ उन्होंने पर्ल ज्वेलरी पहनकर साफ बता दिया है कि उनका फैशनसेंस कमाल का है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल लहंगा

रिया ने अपनी दीदी टीना की शादी के एक फंक्शन में ये फ्लोरल लहंगा पहना था। ये कि उनको बहुत ही परफेक्ट लुक दे रहा था। चुन्नी को स्टाइल करने के लिए उन्होंने साइड से कैरी किया था।

Image credits: instagram
Hindi

पीच कलर लहंगा स्टाइल

इस लुक के लिए रिया ने सबसे पहले चुन्नी को कंधे पर पिन की मदद से सेट किया। इसके साथ कमर पर इसे बेल्ट लुक देते हुए रैप किया है। ये उनको काफी यूनिक और कंफर्टेबल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क शेड लहंगा

रिया डाबी ने हरे रंग के लहंगे का ये डार्क शेड चुना है और ज्वेलरी के साथ इसको स्टाइल किया है। लहंगे में गोल्डन ग्रीन वर्क है जो कि इसे सुंदर बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रिया का पार्टी लुक

रिया ने ये लाइट वेट लहंगा काफी अच्छे से कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने मेकअप को मिनिमल रखते हुए स्टाइल को काफी सिंपल और एलिगेंट करने का ट्राई किया है।

Image credits: instagram

Mahesh Babu की बेटी जैसी 15 फ्रॉक में आपकी बिटिया लगेगी 'सोनपरी'!

मानसून के लिए परफेक्ट हैं दीया मिर्जा के 10 साड़ी लुक्स

कहीं आप भी तो नहीं भेज देते  Whatsapp पर गलत इमोजी, जानें सही मतलब

54 साल में 30 वाली फुर्ती के लिए ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं Ravi kishan