Hindi

Mahesh Babu की बेटी जैसी 15 फ्रॉक में आपकी बिटिया लगेगी 'सोनपरी'!

Hindi

कलरफुल फ्रॉक

महेश बाबू की बेटी सितारा की ये नी लेंथ वाली फ्रॉक बहुत सुंदर है। यह कलरफुल फ्रॉक हर बच्ची पर बहुत ही सुंदर लगेगी। इस फ्रॉक को पहनकर आपकी बेटी परी की तरह खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ओरेंज नेट फ्रॉक

ये खूबसूरत ओरेंज नेट फ्रॉक थोड़ी महंगी है लेकिन आपकी बेटी की स्माइल से ज्यादा कीमती नहीं है। इस ड्रेस को पहनकर वो न सिर्फ चांद सी सुंदर लगेगी, बल्कि उसका दिन भी स्पेशल बन जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडीकॉन फ्रॉक

बॉडीकॉन स्टाइल की फ्रॉक आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर ये पर्पल कलर की फ्रॉक सुन सकती हैं ये काफी बेस्ट है। इसकी सॉफ्ट फ्लोवर डिटेलिंग बहुत सुंदर है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंटेड फ्रॉक

अगर आपकी बच्ची को प्लेन फैब्रिक के बजाय फ्लावर प्रिंट्स या दूसरे तरह के प्रिंट्स पसंद हैं तो ये फ्लोरल फ्रॉक उसके लिए सबसे अच्छी रहेगी। इसे किसी भी कैजुअल मौके पर पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी गर्ल फ्रॉक

सितारा की यह वाइट कलर की बेबी गर्ल फ्रॉक कमाल की है। इस फ्रॉक का फैब्रिक सेटिन मटेरियल से बना है, जो कि आपकी बिटिया पर बहुत सुंदर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर फ्रॉक

बेबी पिंक कलर की ये ऑफ शोल्डर ड्रेस भी आपकी नन्ही गुड़िया को खूब पसंद आएगी। इसमें नीचे की तरफ पिंक और वाइट के कॉम्बिनेशन वाला फ्रिल है, जो इसे कॉन्ट्रास्ट लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट स्टाइल फ्रॉक

अगर आपकी स्कर्ट-टॉप पसंद है तो उसके लिए आप सितारा की ये फ्रॉक चुन सकती हैं। ये ग्रीन एंड पिंक कलर की नेट से बनी फ्रॉक काफी खूबसूरत भी है। इसे पहनकर आपकी बेटी प्रिंसेज दिखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट फ्रॉक

यह सॉफ्ट फैब्रिक से बनी खूबसूरत पोल्का प्रिंट फ्रॉक है। इसे पहनने पर आपकी बेटी कंफर्टेबल रहेगी। इस स्टाइलिश फ्रॉक का प्रिंट काफी आकर्षक दिख रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

यलो एंड पिंक फ्रॉक

इस फ्रॉक यलो एंड पिंक का कॉम्बिनेशन जोड़ा गया है। इसमें फ्रिल के साथ एक फ्रंट कर ब्रोच भी जोड़ा गया है जो इसे एक्स्ट्रा इफेक्ट दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक नेक फ्रॉक

पिंक कलर तो वैसे भी लड़कियों का फेवरेट होता है। अगर आपकी बच्ची को भी पिंक पसंद है, तो यह लाइट वेट की नेट फैब्रिक वाली फ्रॉक उसपर बहुत खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लवेंडर फ्रॉक

अगर आपकी बेटी को लवेंडर कलर पसंद है, तो उसके लिए आप ऐसी फ्रॉक ले सकती हैं। यह बेहद खूबसूरत पैटर्न वाली है और इसमें ढेर सारा घेर है। साथ ही सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉम्बो फ्रॉक

वाइट और पीच कलर के कॉम्बो वाली इस नी लेंथ फ्रॉक को आप अपनी बच्ची को किसी भी फंक्शन में पहना सकती हैं। इसका लुक थोड़ा सिंपल है, लेकिन स्टाइलिश है।

Image credits: instagram
Hindi

मस्टर्ड यलो फ्रॉक

अपनी बेटी के लिए आप इस मस्टर्ड यलो रंग का लेस वाली खूबसूरत फ्रॉक भी चुन सकती हैं। इस ड्रेस का रिबिन स्टाइल काफी अट्रैक्टिव है। आपकी बेटी को ये ड्रेस यकीनन पसंद आएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रोज फ्लोवर फ्रॉक

बच्चों को फ्लोवर वाले कपड़े बहुत पसंद आते हैं, लेकिन कपड़ों का कम्फर्टेबल होना भी जरूरी है। इसीलिए रेड और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाली ये फ्रॉक स्टाइल के साथ पूरा कम्फर्ट भी देगी।

Image credits: instagram

मानसून के लिए परफेक्ट हैं दीया मिर्जा के 10 साड़ी लुक्स

कहीं आप भी तो नहीं भेज देते  Whatsapp पर गलत इमोजी, जानें सही मतलब

54 साल में 30 वाली फुर्ती के लिए ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं Ravi kishan

Katrina Kaif की तरह 9 लहंगे पहनकर करें शिव पूजा, मिल सकता है मनचाहा वर