Hindi

छठ में मां के हाथों पर लगाएं गोल टिक्की मेहंदी, देखें के 7 डिजाइन

Hindi

लीफ स्टाइल गोल टिक्की मेहंदी

लीफ स्टाइल में गोल टिक्की मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल, सरल और इंस्टेंट है। इसके लिए बीच में गोल टिक्की लगाएं और उसे क्लॉक वाइज शेप में गोल लीफ बना लें, डिजाइन कंप्लीट हो जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लोटस पैटर्न गोल टिक्की मेहंदी

लोटस पैटर्न में ऐसी गोल टिक्की मेहंदी न सिर्फ मां के हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगी, बल्कि ये लगाने में आसान और ट्रेंडी डिजाइन भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सूर्य स्टाइल गोल टिक्की मेहंदी

छठ पूजा में सूर्य देव का अहम महत्व होता है, ऐसे में मेहंदी में भी आप इस तरह डिजाइन से गोल टिक्की लगाकर सूर्य की आकृति लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल गोल टिक्की मेहंदी

सिंपल सोबर और जल्दी लगने वाली डिजाइन चाहिए तो आप ऐसी गोल टिक्की मेहंदी लगाकर साइड में बारीक डॉट लगाएं और तीन-तीन पत्ती डिजाइन से मेहंदी कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी गो टिक्की मेहंदी

मां के हाथों को देना चाहती हैं सुंदर लुक तो आप इस तरह की भरवा पैटर्न में पाकिस्तानी स्टाइल की हैवी मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बारीक डिजाइन वाली गोल टिक्की मेहंदी

फ्रंट और बैक में इस तरही की गोल टिक्की मेहंदी भी बहुत सुंदर लगेगी। बीच में गोल टिक्की और उसके गोलाई में बारीक डिजाइन इसे फैब लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी विथ महल डिजाइन

हाथों की सुंदरता बढ़ाना है और भरा हुआ लुक चाहिए तो इस तरह फ्रंट और बैक में महल वाली गोल टिक्की मेहंदी लगा सकती हैं। बीच में गोल टिक्की और उंगलियों में भरी हुई डिजाइन सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest

छठ पर पहनें अक्षरा सिंह से 7 सूट, घाट पर आप ही दिखेंगी सबसे सुंदर

51+ में मॉम दिखेंगी स्टाइलिश, गिफ्ट में दें काजोल से इंस्पायर 7 सूट

छठ पूजा पर पैरों में लगाएं आलता, 7 डिजाइनों से पूरा होगा 16 श्रृंगार

गर्माहट संग ग्लैमर ! सर्दियों के लिए चुनें वुलन Co-Ord Set