जैकी-रकुल के कॉकटेल से आनंद कारज में छाई जेनेलिया देशमुख- SEE PICS
Other Lifestyle Feb 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
रकुल की शादी में छाई जेनेलिया देशमुख
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी में कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की, जिसमें रितेश देशमुख की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी खूबसूरत लुक में नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
संगीत समारोह में पहना शिमरी को-ओर्ड सेट
जैकी और रकुल प्रीत के संगीत समारोह में जेनेलिया ने शेडेड ब्लू कलर का शिमरी पैंट सूट पहना। इसके साथ उन्होंने अपने बालों में हाफ बन बनाया।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्लिटरी आई मेकअप में छाईं जेनेलिया
शेडेड शिमरी पैंट सूट के साथ जेनेलिया ने अपने लुक को बहुत स्टाइलिश रखा। उन्होंने गिलिट्री आई मेकअप किया और न्यूड लिपस्टिक लगाई। इसके साथ उन्होंने ब्लू पर्ल वाले ईयररिंग कैरी किए।
Image credits: Instagram
Hindi
जैकी-रकुल के आनंद कारज में खूबसूरत दिखीं जेनेलिया
आनंद कराज के दौरान जेनेलिया भी पंजाबी लुक में नजर आई। उन्होंने व्हाइट धोती, व्हाइट पेप्लम कुर्ता और नेट की चुन्नी कैरी की। उनके सूट पर बेहद खूबसूरत रेड कलर का वर्क किया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टाइलिश झुमके के साथ पेयर किया लुक
पंजाबी लुक को पूरा करने के लिए जेनेलिया देशमुख ने स्टेटमेंट कुंदन के इयररिंग्स पहने और उन्होंने एक लटकन हेयर एक्सेसरीज भी डाली। सटल मेकअप करते हुए जेनेलिया ने न्यूड लिपस्टिक लगाई।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी लुक
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के एक फंक्शन में जेनेलिया ऑर्गेंजा साड़ी पहनी भी नजर आई। पेस्टल ऑर्गेंजा साड़ी को उन्होंने कढ़ाई वाले बनारसी ब्लाउज के साथ पेयर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
मांग टीका लगाकर लुक किया कंप्लीट
जेनेलिया ने अपनी साड़ी लुक को पूरा करने के लिए एक बड़ा सा कुंदन का मांग टीका लगाया। इसके साथ स्टड इयररिंग्स पहने और गले में कोई भी एसेसरीज नहीं डाली।