Hindi

नोरा फतेही के 8 जिम वियर लुक है किलर, बिना एक्सरसाइज छूटेंगे पसीने

Hindi

ब्लैक जिम वियर

नोरा फतेही थाई लेंथ ब्लैक शॉर्ट के साथ वन शोल्डर ब्रालेट में एक्सरसाइज पोज दे रही हैं। मोरक्कन ब्यूटी का यह लुक बेहद बोल्ड है। आप भी उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू स्पोर्ट ब्रा विद टाइट

ब्लू कलर के स्पोर्ट ब्रा के साथ नोरा ने टाइट को वियर किया है। आप भी इस तरह के आउटफिट के साथ फिटनेस लक्ष्य को हाई लेबल पर ले जा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पोर्ट ब्रा जैकेट विद शॉर्ट्स

येलो स्पोर्ट ब्रा के के साथ नोरा ने व्हाइट जैकेट जोड़ा है। इसके साथ व्हाइट शॉर्टस पहना है। जिम के लिए आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप विद शॉर्ट्स

ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ ‘डांस मेरी रानी’ ने शॉर्ट्स को जोड़ा है। ब्लैक स्पोर्टस सूज पहनकर उन्होंने कंप्लीट किया है। ग्रे

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे जैकेट विद पैंट

ब्लू स्पोर्ट ब्रा के साथ नोरा ने ग्रे कलर का जैकेट वियर किया है। इसके साथ ढीले-ढाले पैंट को पहना है। जिम में आप ज्यादा बोल्ड नहीं दिखना चाहती है तो इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ब्रा विद ब्लैक टाइट

जिम के अंदर आप अपना टोंड फिगर दिखाना चाहती है तो फिर नोरा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पिंक ब्रा के साथ उन्होंने ब्लैक टाइट जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक जोगर विद स्पोर्ट ब्रा

ब्लैक जोगर के साथ व्हाइट स्पोर्ट ब्रा और जैकेट भी जिम के लिए परफेक्ट ड्रेस है। जिम जाने के लिए आप इस तरह के ड्रेस को जरूर वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्पोर्ट ब्रा विद ग्रे जोगर

बेहतरीन डांसर नोरा फतेही अपने वर्कआउट को करना नहीं भूलती है। इसलिए उनके पास जिम वियर का अच्छा कलेक्शन है। आप उनके जिम वियर से इंस्पिरेशन लेकर फिटनेस के प्रति जागरूक हो सकती हैं।

Image credits: Instagram

TV की पार्वती से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक, किस दुल्हन का लुक है बेस्ट

50 पार लगेंगी अपार सुंदर! SRK की बीवी जैसी पहनें 7 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

पिया पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें प्रणिता सुभाष सी 10 शिमरी ड्रेस

पेस्टल लहंगा-फुल स्लीव ब्लाउज रकुल ने कॉपी किया इस एक्ट्रेस का लुक