Hindi

Dabu saree में देख Babu भी होगा इंप्रेस, अदा+नजाकत का है मिलन

Hindi

दाबू साड़ी से करें बाबू को इंप्रेस

समर सीजन के लिए अगर आप अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करना चाहती हैं और कुछ ट्रेंडी पहनना हैं, तो मलमल कॉटन की दाबू प्रिंट साड़ी परफेक्ट चॉइस होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

दाबू प्रिंट साड़ी की खासियत

ये राजस्थान की ब्लॉक प्रिंटिंग टेक्निक है, इसमें मिट्टी, राल, चूना, गेहूं के भूसे से बने पेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इस पर चूरा छिड़का जाता है फिर कपड़ों को रंगा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉक प्रिंट दाबू साड़ी

ब्राउन बेस में आप व्हाइट कलर की ब्लॉक पैटर्न वाली ब्लॉक प्रिंट दाबू साड़ी भी चुन सकती हैं। इसे आप ऑफिस से लेकर डेली वियर में कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जिगजैग स्ट्राइप्स दाबू साड़ी

क्रीम बेस में रेड और ब्लैक कलर के जिग-जैग वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली दाबू प्रिंट साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। जिसमें चौड़े स्ट्राइप्स वाला पल्ला दिया हुआ है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन दाबू प्रिंट साड़ी

ग्रीन बेस में व्हाइट फूलों के डिजाइन वाला दाबू प्रिंट भी आपको एकदम सटल और सोबर लुक देगा। इसके साथ प्लेन फैब्रिक में आप स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सटल कलर दाबू प्रिंट साड़ी

दाबू प्रिंट साड़ी में सटल कलर्स बहुत ही सोबर लगते हैं। जैसे मस्टर्ड येलो कलर के साथ व्हाइट और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन आपकी साड़ी को एकदम एलिगेंट लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राउन व्हाइट दाबू प्रिंट साड़ी

अगर आपके पास प्लेन व्हाइट कलर का ब्लाउज है, तो उसके साथ आप ब्राउन बेस में व्हाइट दाबू प्रिंट वाली साड़ी कैरी करें, जिसमें गोल्डन कलर का लेस बॉर्डर भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest

भाभी लगेगी सेठानी, देवर के संगीत में पहनें रकुल से 7 ब्लाउज

1 मी. रस्सी से बना लें होम डेकोर आइटम, फ्री में होगा हजारों का काम

गुलाब की लगेंगी पंखुड़ी, Love डे पर चुनें समंथा से 5 Red Blouse

नई चोटियों से चुराएं दिल, वेलेंटाइन वीक के लिए 7 Hairstyle