अगर आपके घर में देवर की शादी होने वाली है और आप सबसे हटकर दिखना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन से आइडिया लें। इन्हें आप चुनकर बहुत स्टनिंग लग सकती हैं।
न्यूली वेड हैं और ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह जैसा बोल्ड ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं। ट्यूब नेक नेट ब्लाउज आप हैवी-नॉर्मेल दोनों साड़ी पर पहनकर गजब लगेंगी।
वार्डरोब में रकुलप्रीत सिंह जैसा बोल्ड ब्लाउज भी शामिल करें। जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पहन सकें। ऐसा नूडल स्ट्रैप डीपनेक ब्लाउज, कंट्रास्ट साड़ी संग गजब का लुक देंगा।
डीप नेकलाइन वाले फैंसी ब्लाउज चुनना है तो आप रकुलप्रीत की तरह ऐसा मल्टी कलर ब्रालेट ब्लाउज पहनें। इसे हार्टशेप में बनवाकर स्टाइलिश लग सकती हैं।
सेमी स्लीव में बैकलेस ब्लाउज आउटफिट को स्टाइलिश बनाते हैं। आप भी रकुल प्रीत का ये फ्लोवर प्रिंट प्लंजिंग नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी संग ये खूब खिलेगा।
ग्लैम लुक के लिए रकुल प्रीत के स्लीवलेस ब्लाउज को इंसिप्रेशन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने सितारा साड़ी को हैवी स्टोन कढ़ाई स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है जो गजब का लुक दे रहा है।
अगर सबसे अलग दिखना है तो पर्ल वर्क ब्लाउज ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ आप ऐसा स्वीटहार्ट नेक आइवरी ब्लाउज पहन सकती हैं। मेकअप जितना लाइट होगा आउटफिट उतना खिलेगा।
स्टेटमेंट के साथ फैशन फॉलो करना है तो फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन चुनें। रकुल का ये जीरो नेकलाइन वाला ब्लैक ब्लाउज फुल स्लीव में हैं और इसमें सिल्वर स्टोन लगाकर डिजाइनर बनाया गया है।