Hindi

ननद-जेठानी के बच्चे करेंगे ऐसे कमरे की डिमांड, लगाएं Cartoon Curtain

Hindi

बच्चों के कमरे में कैसे पर्दे लगाएं

आप अपने बच्चों का कमरा सबसे स्पेशल और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो वाइब्रेंट कलर की दीवारों के साथ ही आप कार्टून प्रिंट के पर्दे लगाकर इस खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जंगल थीम कर्टन

बच्चों को जंगल थीम और एनिमल्स के बारे में सिखाने के लिए आप उनके कमरे में जंगल थीम पर्दे लगा सकते हैं। जिसमें ग्रीन बेस पर तरह-तरह के एनिमल के प्रिंट दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट शेड पर्दा

बच्चों के कमरे में डार्क पर्दे लगाने की जगह आप व्हाइट पर्दे लगाएं, जिसमें मल्टी कलर प्रिंट दिए हुए हैं। इस तरह के पर्दे घर में रोशनी फैलाते है और गर्मियों में ठंडक भी देते है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल डिजाइन कर्टन

अगर आप अपनी बिटिया के कमरे के लिए पर्दे चुनना चाहती हैं, तो नेट या जॉर्जेट फैब्रिक में फ्रिल डिजाइन के लॉन्ग पर्दे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रोजन थीम कर्टन

गर्ल्स को डिज्नी फ्रोजेन थीम भी बहुत पसंद होती है। ऐसे में आप अपनी बिटिया के रूम के लिए ब्लू कलर के फ्रोजन प्रिंटेड पर्दे चुन सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अल्फाबेट प्रिंट पर्दे

अगर आपके बच्चे छोटे है और आप उन्हें पढ़ाने के साथ ही क्रिएटिव पर्दे भी चुनना चाहते हैं, तो इस तरह से इंग्लिश अल्फाबेट लिखे हुए पर्दे भी उनके रूम के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोम-पोम डिजाइन कर्टन

व्हाइट कलर के प्लेन पर्दे के ऊपर आप रंग-बिरंगे पोम-पोम डिजाइन के पर्दे भी बच्चों के रूम में लगाकर वाइब्रेंट और अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

देसी बहू भी लगेंगी 100 टका मॉर्डन, पहनें Dhanashree Verma सी 7 ड्रेस

नागिन से लंबे बाल संवारना आसान, बनाएं धनश्री सी Hairstyles

पटियाला सूट में लगेंगी एकदम पटोला, होली से पहले कर लें सिलेक्ट

Shiva Printed Kurtis: सिर्फ ₹150 में शिवरात्रि लुक बनेगा धार्मिक!