Hindi

हर पार्टी में लगेगी बवाल जब पहनकर जाएंगी ये 8 Tissue Saree

Hindi

रश्मिका की तरह पहने ऑफ व्हाइट टिशु साड़ी

अगर आप किसी फंक्शन या फेस्टिवल में रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना के लुक को रीक्रिएट कर सकती है, जिसमें वह ऑफ व्हाइट कलर की टिशु की साड़ी पहनी नजर आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगना की तरह पहने कट वर्क डिजाइन टिशु साड़ी

कंगना की तरह आप साड़ी कैरी कर सकते हैं, जिसमें वह गुलाबी रंग की कट वर्क की हुई टिशु की साड़ी पहनी है और उसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का ब्लाउज और ग्रीन इयररिंग्स की पहने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहने टिशु साड़ी

अगर आप ग्रे या गोल्ड कलर की टिशु साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ ब्लैक कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर अपने स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण के लुक को करें रीक्रिएट

ट्रांसपेरेंट गोल्डन टिशु साड़ी में गोल्डन कलर का बॉर्डर लगाकर आप इसे ब्लैक कलर के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं, जिसमें एल्बो पर हैवी बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट और ग्रीन कांबिनेशन है एकदम रॉयल

किसी भी फंक्शन में इस तरह का वी नेक ग्रीन कलर का सिल्क या टिशु का ब्लाउज व्हाइट कलर की टिशु साड़ी पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशु साड़ी में दिखेगी सोने सी चमक

किसी भी नाइट पार्टी में इस तरह के गोल्डन कलर की टिशु की साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। इसे आप कंट्रास्ट में सिल्वर, ग्रे या किसी अन्य ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंद गले के ब्लाउज के साथ पहने टिशु साड़ी

पूजा हेगड़े के इस लुक में आप एकदम सोनपरी लगेंगी। जिसमें वह गोल्डन बंद गले के एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ प्लेन गोल्डन टिशु साड़ी कैरी की हुई नजर आ रही है।

Image credits: Instagram

Parineeti Chopra के 10 ट्रेंडी गहने, साड़ी पर पहन लिए तो गिरेगी बिजली

700 करोड़ की मालकिन हैं Akshata Murthy की मां, 30 साल से नहीं ली साड़ी

सेक्सी लुक के लिए मोटी बाजू वाली महिलाएं पहने ये 8 ब्लाउज डिजाइंस

बिना मिट्टी के ये 9 Indoor Plants पानी में हैं लहलहाते