बनारसी साड़ी में नीता अंबानी लगी क्वीन, काशी में चखा चाट का स्वाद
Other Lifestyle Jun 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बाबा विश्वनाथ को पहला निमंत्रण कार्ड
नीता अंबानी सोमवार को काशी पहुंचकर अनंत और राधिका की शादी का पहला निमंत्रण कार्ड बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया और सपरिवार आने का न्यौता दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक बनारसी साड़ी में लगी क्वीन
नीता अंबानी काशी में पिंक कलर की बेहद खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनकर पहुंची। साड़ी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लॉन्ग पर्ल और डायमंड हार ,ईयरिंग्स और रिंग पहना था।
Image credits: Instagram
Hindi
हाथों में चूड़ियां बालों में गजरा
नीता अंबानी बनारसी साड़ी के साथ बालों का जूड़ा बनाया था और गजरा लगाई थीं। हाथों में चूड़ियां और मिनिमल मेकअप में दिखीं।
Image credits: Instagram
Hindi
गंगा आरती में हुई शामिल
बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में काशी पहुंची नीता अंबानी गंगा आरती में शामिल हुईं। उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारस के चाट का चखा स्वाद
अरबों की मालकिन नीता अंबानी काशी में बिल्कुल आम महिला की तरह चाट खाती नजर आईं। उन्होंने भीड़ के बीच में काशी के चाट का स्वाद चखा।
Image credits: Instagram
Hindi
12 जुलाई को अनंत राधिका की शादी
बता दें कि नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे लाडले अनंत की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के संग होनी है। मुंबई में एक भव्य सेरेमनी के बीच दोनों सात फेरे लेंगे।