Paranda Hairstyle: लहंगा-साड़ी के साथ ये स्टाइल बना देगा सबको दीवाना
Other Lifestyle Jan 31 2026
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पर्ल परांदा
मोतियों से सजा परांदा साड़ियों और भारी सूट के साथ बहुत एलिगेंट लगता है। यह बालों को रॉयल टच देता है और शादियों या रिसेप्शन जैसे मौकों के लिए एकदम सही है।
Image credits: pinterest
Hindi
घुंघरू परांदा
घुंघरू वाला परांदा लहंगे के साथ ट्रेडिशनल और आकर्षक लुक देता है। इसकी हल्की छनछन की आवाज बालों की हर हरकत को खूबसूरत बनाती है, खासकर डांस फंक्शन के लिए।
Image credits: gemini ai
Hindi
सिल्क थ्रेड परांदा
सिल्क के धागों से बना परांदा सूट और अनारकली ड्रेस के साथ बहुत शानदार लगता है। यह हल्का होता है, जिससे बाल नेचुरल दिखते हैं, और पूरे लुक में सादगी और स्टाइल का टच जोड़ता है।
Image credits: instagram @heritage_art_india
Hindi
फ्लोरल परांदा
फूलों से सजा परांदा मेहंदी और हल्दी जैसे फंक्शन के लिए सबसे अच्छा है। यह लहंगे और साड़ी दोनों के साथ फ्रेश, सॉफ्ट और बहुत फेमिनिन लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन स्टाइल परांदा
कुंदन वर्क वाला परांदा दुल्हन के लुक को और भी खास बनाता है। इसे भारी लहंगे या सिल्क साड़ी के साथ पहनने से आपके बालों को सुंदर, ज्वेलरी जैसा लुक मिलता है।
Image credits: instagram @importedjewelryshop
Hindi
मल्टीकलर परांदा
मल्टीकलर परांदा सिंपल सूट और हल्की साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है। यह ट्रेडिशनल आउटफिट्स में रंगों का वाइब्रेंट टच जोड़ता है और पूरे लुक को यंग और फ्रेश बनाता है।