आप रकुल प्रीत सिंह जैसा ट्रेंडी सीक्विन शरारा सलवार-सूट डिजाइन चुन सकती हैं। आप उस पुरानी हैवी सितारा साड़ी को चुन सकती हैं जो खरीदने के बाद मुश्किल से 2-3 बार ही पहनी जा पाती है।
नई-बहुएं किसी भी फंक्शन ऐसे हैवी गरारा सूट पहनकर प्रिटी दिख सकती हैं। इसे बनवाने के लिए आप पुरानी हैवी जरी बॉर्डर साड़ी चुन सकती हैं। बॉर्डर पर सूट की आउटलाइन पर यूज कराएं।
आइवरी कलर के स्टोन एंड जरी वर्क अनारकली सूट में रकुल का ब्यूटीफुल अंदाज देखा जा सकता है। इस सूट में आप अपनी हैवी बॉर्डर आइवरी साड़ी से बनवाएं। जिसे देख सहेलियां भी जल उठेंगी।
हर लेडी के साड़ी वार्डरोब में एक मिरर वर्क साड़ी जरूर मिल जाती है। आप अगर ऐसी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो उसे नई लाइफ देते हुए ऐसा मिरर वर्क फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती सूट बनवा लें।
चूड़ीदार सूट का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। आप चाहें तो अपनी बॉर्डर वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ी को रीयूज करते हुए ऐसा रॉयल सूट बनवाकर रख सकती हैं।
आजकल एंब्रायडर्ड पेस्टल साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं लेकिन इन्हें भी लेने के बाद 3-4 बार से ज्यादा नहीं पहना जाता है। इस साड़ी का पैसा वसूल करने के लिए आप ऐसा फ्लोरलेंथ सूट बनवाएं।
मां और दादी की पुरानी बनारसी साड़ियों के आप बहुत ही फैंसी और रॉयल सूट बनवा सकती हैं। आप रकुल की तरह बूटा वर्क बनारसी सूट सिलवाकर उसे कंट्रास्ट दुपट्टा संग पहनें।