Hindi

नई-बहुएं बनाएं Rakul Preet से 7 सूट, जड़ाऊ साड़ियां करें Reuse

Hindi

सितारा साड़ी से बनवाएं शरारा

आप रकुल प्रीत सिंह जैसा ट्रेंडी सीक्विन शरारा सलवार-सूट डिजाइन चुन सकती हैं। आप उस पुरानी हैवी सितारा साड़ी को चुन सकती हैं जो खरीदने के बाद मुश्किल से 2-3 बार ही पहनी जा पाती है।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

जरी बॉर्डर साड़ी से बनवाएं गरारा

नई-बहुएं किसी भी फंक्शन ऐसे हैवी गरारा सूट पहनकर प्रिटी दिख सकती हैं। इसे बनवाने के लिए आप पुरानी हैवी जरी बॉर्डर साड़ी चुन सकती हैं। बॉर्डर पर सूट की आउटलाइन पर यूज कराएं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

स्टोन वर्क आइवरी साड़ी से अनारकली

आइवरी कलर के स्टोन एंड जरी वर्क अनारकली सूट में रकुल का ब्यूटीफुल अंदाज देखा जा सकता है। इस सूट में आप अपनी हैवी बॉर्डर आइवरी साड़ी से बनवाएं। जिसे देख सहेलियां भी जल उठेंगी।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी करें रीयूज

हर लेडी के साड़ी वार्डरोब में एक मिरर वर्क साड़ी जरूर मिल जाती है। आप अगर ऐसी साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो उसे नई लाइफ देते हुए ऐसा मिरर वर्क फ्लेयर्ड शॉर्ट कुर्ती सूट बनवा लें।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी का रॉयल सूट

चूड़ीदार सूट का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। आप चाहें तो अपनी बॉर्डर वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ी को रीयूज करते हुए ऐसा रॉयल सूट बनवाकर रख सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल साड़ियों का ग्रेसफुल सूट

आजकल एंब्रायडर्ड पेस्टल साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं लेकिन इन्हें भी लेने के बाद 3-4 बार से ज्यादा नहीं पहना जाता है। इस साड़ी का पैसा वसूल करने के लिए आप ऐसा फ्लोरलेंथ सूट बनवाएं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
Hindi

बूटा वर्क बनारसी सूट

मां और दादी की पुरानी बनारसी साड़ियों के आप बहुत ही फैंसी और रॉयल सूट बनवा सकती हैं। आप रकुल की तरह बूटा वर्क बनारसी सूट सिलवाकर उसे कंट्रास्ट दुपट्टा संग पहनें।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram

Dabu saree में देख Babu भी होगा इंप्रेस, अदा+नजाकत का है मिलन

भाभी लगेगी सेठानी, देवर के संगीत में पहनें रकुल से 7 ब्लाउज

1 मी. रस्सी से बना लें होम डेकोर आइटम, फ्री में होगा हजारों का काम

गुलाब की लगेंगी पंखुड़ी, Love डे पर चुनें समंथा से 5 Red Blouse