अगर आप 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर व्रत कर रहे हैं, तो व्रत के कुछ नियम जरूर जानें और इन्हें फॉलो करें।
व्रत रखने का मतलब केवल निराहार रहना नहीं होता है, बल्कि व्रत रखने का मतलब तन के साथ मन की शुद्धता करना भी है।
अगर आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर व्रत कर रहे हैं, तो सुबह सबसे पहले उठकर नहाए, धोए, स्वच्छ और साफ कपड़े पहने और व्रत करने के लिए संकल्प जरूर लें।
जब आप भगवान राम के लिए व्रत कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने घर में स्थापित राम जी की प्रतिमा या मूर्ति पर फूलों की माला चढ़ाकर उनका ध्यान करें और उनका आशीर्वाद लें।
व्रत के दौरान एक टाइम तो फलाहार लेना चाहिए। वहीं, घर में जो खाना भी बन रहा है उसमें भी शुद्धता का ध्यान दें। प्याज लहसुन जैसी चीजों का इस्तेमाल कतई ही ना करें।
व्रत के दौरान आपको दिन में केवल एक बार फलाहार करना चाहिए। बार-बार खाने पीने से व्रत असफल हो जाता है। आप चाहे तो चाय या कॉफी का सेवन कर सकते हैं।
व्रत के दौरान आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। कहते हैं शारीरिक संबंध बनाने से उपवास दूषित हो जाता है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ व्रत के दौरान दूरी बनाकर रखें।
व्रत के दौरान हमें कभी भी गुस्सा नहीं करना चाहिए, क्योंकि गुस्से में आपके मुंह से अपशब्द निकल सकते हैं और कहते हैं कि व्रत के दौरान अगर अपशब्द निकल जाए, तो इससे व्रत विफल हो जाता
बार-बार शौच जाने से व्यक्ति अशुद्ध हो जाता है। ऐसे में शौच जाने के बाद कभी भी पूजा नहीं करनी चाहिए। आप व्रत के दौरान टायलेट जाते भी हैं तो अच्छे से अपने हाथ पैर धोकर ही वापस आए।