1st नाइट पर सैयां का पेशेंस देगा जवाब ! पहनें स्लीवलेस Blouse Design
Other Lifestyle Apr 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
सुहागरात को रंगीन बनाने के लिए आप स्वीलेस पैट्रन पर ये ब्लाउज डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं जो लहंगा-साड़ी के साथ हॉट लुक देने में कमी तो बिल्कुल नहीं रखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
फैंसी स्लीवकट ब्लाउज
बटरफ्लाई पैटर्न पर ये बॉडी फिटेड ब्लाउज साटन और शिफॉन साड़ी के साथ बोल्ड लुक देगा। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड खरीदें जा सकते हैं। अगर इसे वियर कर ही हैं तो ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।
Image credits: social media
Hindi
डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज
पतिदेव के सामने आप डीप नेक पर इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के लिए परफेक्ट मैच है। यदि रिवीलिंग नहीं चाहिए तो वी नेक चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज
व्हाइट साड़ी संग दिशा पटानी का ब्रालेट ब्लाउज बहुत बोल्ड लुक दे रहा है। मिनिमल से हटकर ग्लैमरस अवतार के लिए इसे कैरी करें। आजकल रेडीमेड ऐसे ब्लाउज बहुत सी वैरायटी में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज
भूमि पेडनेककर ने गोटा-पट्टी लहंगे के साथ स्वीहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज चुना है। आप इसे कंट्रास्ट-,सेम हर तरह के आउटफिट संग वियर स्टनिंग लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज
फर्स्ट नाइट पर ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो विंटेज लुक क्रिएट करते हुए आप थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ऐसी वी नेक ब्लाउज प्लेन साड़ी संग पहनें। इन दिनों ऐसे ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्रेड एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज
फर्स्ट नाइट पर ब्लैक कलर और भी खास लगेगा। आप चाहे तो थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ऐसा पैडेडे ब्लाउज खरीद सकती हैं। ये साड़ी की सुंदरता बढ़ाने के साथ मौके की नजाकत में भी चार चांद लगाएगा।