Hindi

फैशन ट्रेंड में करें टॉप ! पहनकर देखें सुरभि चंदना से 8 Blouse Designs

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

नेट साड़ी यो फिर शिफॉन ब्रालेट ब्लाउज ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट है। वन स्ट्रिप और स्लीकट पैर्टन पर ब्रालेट के कई ऑप्शन बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

साड़ी को स्टाइलिश दिखाना है तो फुल स्लीव की बजाय ऑफ शोल्डर पर डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है। पार्टी वियर के लिए ये परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लेन साड़ी संग हैवी ब्लाउज पहनने का क्रेज है। अगर आप भी अलग दिखना चाहती हैं तो रफल नेट पर टेलर भैया से फुल नेकलाइ वाला ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो कुछ यूनिक स्टाइल करते हुए आप ऐसा बटरफ्लाई ब्लाउज चुनें। ये बैकलेस डिजाइन के साथ भी आता है। लहंगा-साड़ी को ये गजब लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो सुरभि चंदना सा डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर है। ये साड़ी-लहंगा दोनों को सेसी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मल्टीपल लेयर वाला ये ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: instagram
Hindi

टाई नोट ब्लाउज डिजाइन

वन स्ट्रिपर सुरभि जैसा टाई नोट ब्लाउज फंकी और कैजुअल लुक के लिए परफक्ट है। फ्रंट में नोट ऑड लग रही हैं तो आप ये बैक में भी दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

आउटफिट में फ्यूजन जोड़ने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं होता है। एक्ट्रेस ने कॉलर नेक ब्लाउज चुना है जो बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

डायमंड ज्वेलरी लगेगी फीकी जब कान में डालेंगे AD के ट्रेंडी इयररिंग्स

सूट-जींस के लिए 7 Lightweight Cardigan, Daily-Office के लिए परफेक्ट

बिन मेहंदी फिजाओं में घुलेगा रंग! ठंड में चुनें 8 हिना ग्रीन Saree

हर ओकेजन के लिए फिट, यामी गौतम के जूलरी स्टाइल्स से पाएं नया अंदाज!