नेट साड़ी यो फिर शिफॉन ब्रालेट ब्लाउज ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट है। वन स्ट्रिप और स्लीकट पैर्टन पर ब्रालेट के कई ऑप्शन बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगे।
साड़ी को स्टाइलिश दिखाना है तो फुल स्लीव की बजाय ऑफ शोल्डर पर डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है। पार्टी वियर के लिए ये परफेक्ट है।
आजकल प्लेन साड़ी संग हैवी ब्लाउज पहनने का क्रेज है। अगर आप भी अलग दिखना चाहती हैं तो रफल नेट पर टेलर भैया से फुल नेकलाइ वाला ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो कुछ यूनिक स्टाइल करते हुए आप ऐसा बटरफ्लाई ब्लाउज चुनें। ये बैकलेस डिजाइन के साथ भी आता है। लहंगा-साड़ी को ये गजब लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो सुरभि चंदना सा डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर है। ये साड़ी-लहंगा दोनों को सेसी लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो मल्टीपल लेयर वाला ये ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है।
वन स्ट्रिपर सुरभि जैसा टाई नोट ब्लाउज फंकी और कैजुअल लुक के लिए परफक्ट है। फ्रंट में नोट ऑड लग रही हैं तो आप ये बैक में भी दे सकती हैं।
आउटफिट में फ्यूजन जोड़ने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं होता है। एक्ट्रेस ने कॉलर नेक ब्लाउज चुना है जो बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक दे रहा है।