घेरे में फंस जाएंगे चाहने वाले! जब पहनेंगी Trendy डबल लेयर अनारकली सूट
Other Lifestyle Jun 25 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
डॉट वर्क डबल लेयर अनारकली
प्लेन अनारकली को थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए गोल्डन पट्टी बॉर्डर के साथ ही स्पारकल डॉट वर्क भी किया गया है। ऐसे सूट के साथ फुल स्लीव्स ट्रेंडी लुक देती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन बॉर्डर अनारकली
लाइट एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ सजे ब्लू डबल लेयर अनारकली सूट में बॉर्डर वर्क खास है। गोल्डन पट्टी से सजे अनारकली में नीचे की तरह कटआउट वर्क भी दिख रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन जरी एम्ब्रॉयडरी अनारकली सूट
डबल लेयर के गोल्डन जरी एम्ब्रॉयडरी सूट में 2 कलर का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको कॉन्ट्रॉस्ट कलर पसंद हैं तो डुअल कलर अनारकली 3000 से 5000 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क अनारकली
किसी खास ओकेजन के लिए हैवी वर्क सीक्वेन, डबका, टीला, कोरा, स्टोन से सजे अनारकली सूट वियर किए जा सकते हैं। ऐसे सूट के साथ मिनिमल ज्वेलरी फ्लॉन्ट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई स्लिट अनारकली
टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए हाई स्लिट डबल लेयर अनारकली सूट कैरी किए जा सकते हैं। आप लाइट से लेकर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क तक ऐसे सूट में चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट एम्ब्रॉयडरी सूट
डबल लेयर में नेट फैब्रिक से तैयार अनाकरली सूट भी इन दिनों खूब चलन में है। येलो अनारकली के बॉर्डर में फ्रिल वर्क सूट को खास बना रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन एम्बैलिस्ड एम्ब्रॉयडरी सूट
जब आपको अनारकली में लहंगे वाला हैवी वर्क चाहिए तो सीक्वेन एम्बैलिस्ड एम्ब्रॉयडरी सूट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट में आपको सीक्वेन वर्क के साथ ही बीड्स, मिरर वर्क आदि आसानी से मिल जाएगा।