Hindi

प्रपोज डे में BF 1 Sec में होगा इंप्रेस! 6 Drape Skirt पहन चलाएं जादू!

Hindi

थाई स्लिट ड्रेप सिल्वर स्कर्ट

स्क्वायर नेक एंब्रॉयडरी मिरर वर्क क्रॉप टॉप के साथ थाई स्लिट ड्रेप सिल्वर स्कर्ट गजब शाइन दे रही है। प्रपोज डे के लिए ऐसी ड्रेस चुनी जा सकती हैं। 

Image credits: OUR OWN
Hindi

पिंक जॉर्जेट क्रिस्टल केप के साथ स्कर्ट

आप ड्रेप स्कर्ट को कई तरह से कैरी कर सकते हैं। अगर आपके पास क्रॉप प्लेटेड टॉप है तो उसके साथ केप और स्कर्ट पहन अपने इंडो वेस्टर्न लुक को नया आयाम दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रेप स्कर्ट संग एंब्रॉयडरी जैकेट

स्कर्ट लुक को हैवी एंब्रॉयडरी टच देना चाहते हैं तो आप मैच कलर या कंट्रास्ट कलर की एंब्रॉयडरी जैकेट भी पहन सकती हैं। जैकेट के अंदर क्रॉप या फुल टॉप चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन ड्रेप स्कर्ट संग सीक्वेन जैकेट

साटन की ड्रेप स्कर्ट दिखने में चमकदार होती हैं। आप इसके ऊपर फुल स्लीव सीक्वेंन वर्क वाली जैकेट पहन अपना लुक पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कर्ट संग पहनें लॉन्ग केप

आपको मार्केट में आसानी से अपने स्कर्ट लुक से मैचिंग शॉर्ट और लॉन्ग केप मिल जाएगी। अगर आपकी हाइट छोटी है तो मैचिंग लॉन्ग कैप पहन स्कर्ट लुक पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चुनें मैचिंग ज्वेलरी

भले ही आप साड़ी सूट नहीं पहन रही हैं लेकिन एंब्रॉयडरी स्कर्ट लुक पूरा करने के लिए आप हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। पर्ल से लगाकर कुंदन वर्क वाले नेकलेस भी इस लुक को क्लासी बना देंगे।

Image credits: Pinterest

नई-बहुएं बनाएं Rakul Preet से 7 सूट, जड़ाऊ साड़ियां करें Reuse

Dabu saree में देख Babu भी होगा इंप्रेस, अदा+नजाकत का है मिलन

भाभी लगेगी सेठानी, देवर के संगीत में पहनें रकुल से 7 ब्लाउज

1 मी. रस्सी से बना लें होम डेकोर आइटम, फ्री में होगा हजारों का काम