घर पहुंचने से पहले आलिया भट्ट के कांपने लगते हैं पैर, राहा से कनेक्शन
Relationships Oct 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
राहा आलिया की जान
हर मां की तरह आलिया की जान भी अपनी बेटी राहा में बसती है। काम पर जब वो छोड़कर जाती हैं तो उससे जल्द मिलने का मन तड़पता है।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया और रणबीर की जान राहा
आलिया भट्ट ने करीना कपूर को एक शो में दिए इंटरव्यू में राहा से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने बताया कि राहा उनकी जान हैं। उन्होंने बताया कि रणबीर आलिया के साथ बच्चे बन जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन ज्यादा फनी आलिया या रणबीर
हमेशा गंभीर रहने वाले रणबीर आलिया के साथ खूब मस्ती करते हैं। आलिया कहती हैं कि जब राहा से पूछा जाता है कि कौन ज्यादा आपके साथ मस्ती करता है तो वो रणबीर का नाम लेती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पैर कांपने लगते हैं
आलिया बताती हैं कि काम पर जाना जरूरी होता है। लेकिन जैसे ही वो घर पहुंचने वाली होती हैं, गाड़ी में उनके पैर कांपने लगते हैं। वो बेचैन हो उठती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'राहा को नीचे लेकर आओं'
वो कहती है कि घर पहुंचने के 5 मिनट पहले मैं घर पर कॉल करके राहा को नीचे लाने को बोलती हूं।उससे मिलने की इतनी बेचैनी होती है कि मैं कांपने लगती हूं। फिर मैं उसके साथ मस्ती करती हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
राहा के खाने पीने का ध्यान कौन रखता है?
करीना ने जब आलिया से पूछा कि राहा के खाने पीने का रुटीन कौन करता है। तो आलिया बताती है कि राहा क्या खाएगी, क्या नहीं वो खुद तय करती हैं। उसका सारा मैनेजमेंट मैं देखती हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
हर मां की तरह आलिया भी टफ
मां जहां बच्चों को खूब प्यार करती है, वहीं उनकी भलाई के लिए टफ फैसले भी लेती हैं। आलिया अभी से राहा के हर चीज पर फोकस करती हैं। डाइट में सिर्फ हेल्दी खाना देती हैं।