Hindi

4 बार प्यार, एक बार शादी तक पहुंची बात, फिर भी कुंवारे रह गए रतन टाटा

Hindi

रतन टाटा का दुनिया को अलविदा

86 साल की उम्र में रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद हमारे बीच उनसे जुड़ी कहानियां रह गईं। कई उपलब्धियों को हासिल करने वाले टाटा तन्हाई में दिन गुजारा।

Image credits: social media
Hindi

बिना हमसफर काट दी जिंदगी

रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की। ऐसा नहीं था कि वो शादी नहीं करना चाहते थे। लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत में जब शादी लिखा हो तभी होता है। चार बार मोहब्बत किया पर तन्हा ही रहें।

Image credits: social media
Hindi

भारत-चीन युद्ध ने ली प्यार की बली

रतन टाटा को जवानी में एक अमेरिकी महिला से प्यार हुआ था। सगाई भी हो गई थी और बात शादी तक पहुंच गई थी। लेकिन भारत-चीन युद्ध के कारण स्थिति खराब हो गई और वो महिला भारत नहीं आईं।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा का प्यार रह गया अधूरा

रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो प्यार सबसे गहरा था, मुझे भारत आना पड़ा और उसे भी भारत आना था। लेकिन युद्ध की वजह से वो मेरे पास नहीं आई। वो किसी और से शादी कर लीं।

Image credits: social media
Hindi

सिमी ग्रेवाल भी नहीं कर पाई शादी

इसके बाद रतन टाटा को 3 बार और प्यार हुआ। लेकिन वो प्यार भी अधूरा ही रहा।सिमी ग्रेवाल के साथ भी उनका अफेयर चर्चा में रहा। एक्ट्रेस ने भी उनके साथ रिश्ते में रहने की बात कही थी।

Image credits: social media
Hindi

'रतन और मैं बहुत पीछे चले गए'

सिमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रतन और मैं बहुत पीछे चले गए हैं। वह परफेक्शन हैं, उनमें ह्यूमर की अच्छी सेंस है, वे विनम्र हैं और एक परफेक्ट जेंटलमैन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'तन्हाई का था एहसास'

रतन जी भले ही बिजनेस की दुनिया में आगे बढ़े। लेकिन उन्होंने अपने तन्हाई का दर्द मंच पर जरूर शेयर किया। उन्होंने ने कहा था कि जब तक आप तन्हा नहीं होते हैं तन्हाई का एहसास नहीं होता।

Image credits: social media
Hindi

जोड़ियां ऊपर से बनती हैं

वाकई रतन टाटा को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं। जिसके नसीब में ये नहीं लिखा होता है वो अकेले ही जीवन गुजार देता है।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा ने जीवन को दिया था नया मकसद

भले ही रतन टाटा अकेले रहें, लेकिन बिजनेस के साथ-साथ वो लोगों की भलाई के लिए भी कई कदम उठाएं। वो अपने कर्मचारियों को अपनी फैमिली मानते थे।

Image credits: X-Ratan N. Tata

बना रहेगा जीवन में लाइफ टाइम रोमांस, 8 मॉर्निंग रूटीन करें फॉलो

2007 से नहीं बना संबंध, उमर अब्दुल्ला ने तलाक लेने के बताएं कई कारण

क्या रेखा हैं बाइसेक्शुअल? किस औरत के साथ जुड़ रहा सालों से नाम

लव लाइफ में रहेगी सोने सी चमक, जब श्रीकृष्ण के 10 कोट्स करें फॉलो