Hindi

बना रहेगा जीवन में लाइफ टाइम रोमांस, 8 मॉर्निंग रूटीन करें फॉलो

Hindi

रात में सुबह का काम निपटा लें

रात में ही सुबह से जुड़ी कुछ काम निपटा लें। जैसे ब्रेकफास्ट की तैयारी कर लें,कपड़े क्या पहनने हैं ये डिसाइड कर लें। इससे आपका वक्त बचेगा और पार्टनर के साथ कुछ पल गुजार सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बिस्तर पर 10 मिनट का कडल

बिस्तर छोड़ने से पहले पार्टनर के साथ 10 मिनट कडल जरूर करें। उसे गुदगुदाएं, किस करें या फिर बॉडी मसाज दे दें। एक अच्छी मुस्कान के साथ दिन की शुरुआत होगी।

Image credits: Getty
Hindi

लव यू के साथ दिन शुरू करें

कपल एक साथ उठने की आदत डालें और एक दूसरे को लव यू जरूर बोलें। इससे आपका कनेक्शन गहरा होता रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

साथ में एक्सरसाइज करें

अगर आपको सुबह की एक्सरसाइज़ पसंद नहीं है, तो साथ में स्ट्रेचिंग करें। इससे आपकी एनर्जी बढ़ती है। आपको बिस्तर से उठे बिना बातचीत और फ़्लर्ट करने का समय मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

सुबह की चाय-कॉफी साथ में एंजॉय करें

सुबह की चाय या कॉफी का समय आपके दिन की शुरुआत को और भी खास बना सकता है। यह कुछ पल आपको एक-दूसरे के साथ शांति से बैठने का मौका देता है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रेकफास्ट के टेबल पर एक दूसरे को निहारें

ब्रेकफास्ट का टेबल पर एक दूसरे को निहारें। आंखों से कडल करके आपको एक अलग खुशी का एहसास होगा।अपने प्यार और समर्पण को दिखाने के लिए एक मुस्कान जोड़ें।

Image credits: freepik
Hindi

एक दूसरे की तारीफ करें

सच्ची तारीफ़ करने से आपके साथी का दिन खुशनुमा हो सकता है और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है। तारीफ़ आपको यह भी याद दिलाती है कि आप अपने जीवनसाथी से क्यों प्यार करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

घर से बाहर निकलने से पहले गले मिलें

काम पर जाने से पहले पार्टनर को एक प्यार भरा किस दें और हग करें। जब आप वापस आएं, तो जुड़े रहने के लिए वहीं से शुरू करें जहां से आपने छोड़ा था।

Image Credits: freepik