2nd बेबी होने पर कहीं फर्स्ट चाइल्ड तो नहीं हो रहा उदास? करें ये 5 काम
Relationships Dec 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
दूसरा बेबी होने पर पहला हो सकता है इग्नोर!
दूसरा बेबी घर में आने के बाद पहला बच्चा खुद को इग्नोर या कम प्यार मिलने वाला महसूस करने लगता है। कई बार वो डिप्रेशन में चला जाता है। ऐसे में पैरेंट्स को समझदारी से काम लेना चाहिए।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पहले बच्चे को दें एक्स्ट्रा प्यार और समय
दूसरे बच्चे के आने के बाद भी कोशिश करें कि पहले बच्चे के साथ वन-टू-वन टाइम जरूर बिताएं। उसके साथ खेलें, बातें करें या उसकी पसंद की एक्टिविटी करें। इससे वो इग्नोर नहीं महसूस करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
छोटे बच्चे की केयर में करें शामिल
पहले बच्चे को छोटे भाई या बहन की देखभाल में शामिल करें, जैसे डायपर लाना, लोरी गाना या खिलौना देना। इससे उसमें जिम्मेदारी और अपनापन बढ़ेगा और वह खुद को परिवार का अहम हिस्सा मानेगा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
तुलना करने से बचें
“देखो छोटा बच्चा कितना अच्छा है” या “तुम ऐसे क्यों नहीं हो” जैसी बातें पहले बच्चे को अंदर से तोड़ सकती हैं। कभी भी दोनों बच्चों की तुलना न करें, बल्कि उसकी खूबियों की तारीफ करें।
Image credits: unsplash
Hindi
इमोशन को उसके समझें
अगर पहला बच्चा जलन, गुस्सा या उदासी दिखा रहा है, तो उसे डांटने के बजाय उसकी इमोशन को समझें। उसे बताएं कि ऐसा महसूस करना गलत नहीं है और आप हमेशा उसके साथ हैं।
Image credits: unsplash
Hindi
स्पेशल फील कराएं
कभी-कभी पहले बच्चे के लिए छोटा सा सरप्राइज, आउटिंग या उसकी पसंद की चीज लाकर उसे स्पेशल फील कराएं। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह खुद को अनदेखा महसूस नहीं करेगा।