Hindi

ये 7 छोटी-छोटी बातें कपल के रिश्ते में ला सकती है बवंडर!

Hindi

बातों को दबाकर घुटना

अक्सर हम अपनी नाराजगी सामने वाले को बयां नहीं करते। दुख-शिकायतें मन में दबाकर रखते हैं। यह मन के अंदर गुस्से और दूरी को जन्म देता है। बाद में यह बड़े झगड़े की वजह बनती है।

Image credits: pexels
Hindi

एक दूसरे को वक्त नहीं देना

पति-पत्नी अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं कि अक्सर एक दूसरे को वक्त नहीं दे पाते हैं। जिससे धीरे-धीरे इमोशनल दूरी बढ़ने लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

ताना मारना

मजाक या गुस्से में दिए गए ताने धीरे-धीरे दिल को चुभने लगते हैं। बार-बार ताना सुनना सामने वाले को मेंटल रूप से थका देता है और प्यार कम होने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

हर बात पर कम्परिजन

अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करना, चाहे वह दोस्त हो, एक्स हो आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है। कम्परिजन रिश्ते में कड़वाहट लाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

काम का सम्मान नहीं करना

पार्टनर के प्रयासों, भावनाओं और सपोर्ट को हल्के में लेना या 'यह तो उसका फर्ज है' सोच लेना रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है। तारीफ करना और थैक्यू बोलने भर से रिश्ता मजबूत हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

भरोसे की कमी

छोटी-छोटी बातों पर शक करना, बार-बार सवाल करना या जासूसी करना रिश्ते की नींव हिला देता है। भरोसे के बिना कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सकता।

Image credits: pexels
Hindi

माफी न मांगना और माफ न करना

गलती होने पर माफी न मांगना और छोटी बातों को पकड़कर बैठ जाना रिश्ते में दूरी बढ़ाता है। रिश्ते में अहंकार से ज्यादा अहमियत समझदारी की होनी चाहिए।

Image credits: Getty

टीनएज लड़का-लड़की नहीं भटकेंगे, 7 सवाल पैरेंट्स जरूर करें

मेरे बेड इशू को बॉयफ्रेंड नहीं समझ रहा, कैसे संभालू इसे?

माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली

क्रिसमस पर GF के घर जाना चाहता है BF, पर लड़की देगी 100 वॉट का झटका!