माता-पिता हो जाएं सावधान! 6 गलत आदत बच्चें तुरंत लेते हैं सीख
Relationships Oct 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
गॉसिप करना
बच्चे गॉसिप करना भी बहुत जल्दी सीख जाते हैं। वो निगेटिव बाते करते हैं और लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बच्चों को बताएं कि किसी के पीठ पीठे बातें करना गलता है।
Image credits: freepik
Hindi
ज्यादा मोबाइल देखने की आदत
यदि माता-पिता टीवी या मोबाइल पर ज्यादा समय बिताते हैं, तो बच्चे भी इसकी नकल करने लगते हैं। ये आदत उनके अंदर घर कर जाती है और आदत बड़े होने तक बनी रहती है।
Image credits: freepik
Hindi
अनहेल्दी खानपान की आदत
बच्चों पर खाने की आदतों का गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर वे देखते हैं कि माता-पिता जंक फूड पसंद करते हैं, तो वे भी इसे ही पसंद करेंगे। घर में पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता दें।
Image credits: freepik
Hindi
गुस्सा और चिल्लाना
माता-पिता का अक्सर गुस्से में चिल्लाना बच्चों को आक्रामक बना सकता है, और वे भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगते हैं।धैर्य से व्यवहार करें और बच्चों के सामने शांति से पेश आएं।
Image credits: freepik
Hindi
टाल-मटोल करना
बच्चे बहुत जल्दी टाल-मटोल करने की आदत आसानी से अपना लेते हैं। चाहे होमवर्क करने में बहाने बनाना हो या जिम्मेदारियों को टालना। यह आदत उनके लिए भविष्य में गलत हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
झूठ बोलना
यदि बच्चे देखते हैं कि माता-पिता छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलते हैं, तो वे भी इसे सही मानकर सीख जाते हैं।बच्चों के सामने ईमानदारी से पेश आएं और हर बात पर सच बोलें।