Hindi

समलैंगिक संबंध पर प्रेमानंद महाराज का सबसे बड़ा बयान,शर्म और डर क्यों?

Hindi

प्रेमानंद महाराज जी के वचन

आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में समलैंगिक रिश्तों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन कुछ लोग इसकी सराहना करेंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

एक शख्स ने पूछा समलैंगिक पर सवाल

प्रेमानंद महाराज जी की यह प्रतिक्रिया तब सामने आई जब उनसे एक भक्त ने पूछा कि वो पुरुषों की ओर आकर्षित है। जबकि उसका परिवार शादी के लिए दबाव बना रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने दी ये सलाह

प्रेमानंद महाराज ने बेहद संवेदनशील जवाब देते हुए कहा कि अगर आप महिलाओं के प्रति आकर्षित नहीं है तो फिर आप शादी मत कीजिए। किसी भी महिला को धोखा ना दें।

Image credits: Facebook
Hindi

माता-पिता से खुलकर साझा करें अपनी भावना

उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। अपनी भावना माता-पिता को खुलकर बताएं। दबाव में शादी करना और उसे घर में रखकर उसकी जिंदगी बर्बाद ना करें।

Image credits: Facebook
Hindi

शर्म क्यों है आना?

महाराज ने कहा कि फैमिली के साथ ईमानदार रहना जरूरी है। सच्चाई को साझा करने में शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए। किसी की जिंदगी बर्बाद कर देने में शर्म आनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

माता-पिता को भी समझना चाहिए

अपनी भावनाओं को साझा करना आपकी गरिमा या सम्मान पर कोई दाग नहीं लगाता। माता-पिता को भी अपनी बच्चों की भावना को समझना चाहिए। उनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया रखना चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

ईश्वर से बना है ऐसा स्वभाव

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनका नेचर भगवान ने बनाया है। क्या आप डांट-फटकार से उनके स्वभाव को बदल सकते हैं? नहीं। बेहतर यही है कि एक-दूसरे का सपोर्ट करें और प्रेम से आगे बढ़ें।

Image credits: Social Media

Class Toppers की ये 8 आदत होती सबसे अलग

स्ट्रेंथ और लव से भरी, पढ़ें Kareena Kapoor की 6 मोटिवेशनल लाइंस

बच्चों के गुस्सा होने पर हंसने की न करें भूल, इन 5 तरह से करें हैंडल

सैफ अली खान से सीखें मर्द, कैसे बना जाता है अच्छा पति