Hindi

OYO नहीं पार्टनर के साथ रोमांस के लिए ये 6 जगह है परफेक्ट

Hindi

रोमांटिक मूवी

पार्टनर के साथ OYO रूम में जाना बहुत चीप लग सकता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक मूवी देखने जा सकते हैं। आप लग्जरी काउच की बुकिंग भी कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

रोमांटिक क्रूज

अगर आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक सैर करना पसंद है, तो आप क्रूज बुक कर सकते हैं। सनसेट के टाइम पर अपने पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डालकर आप यहां शानदार एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

घर पर रोमांटिक सेटअप

OYO रूम में जाने की जगह आप अपने घर पर ही एक रोमांटिक सेटअप अपनी बालकनी में करके अपने पार्टनर को कैंडल लाइट डिनर पर बुला सकते हैं और सॉफ्ट म्यूजिक के साथ इस पल का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हॉट एयर बैलून राइड

पार्टनर के साथ एडवेंचर और रोमांटिक करना चाहते हैं, तो हॉट एयर बैलून राइड प्लान कर सकते हैं। आसमान में उड़ते हुए हॉट एयर बैलून में सनसेट या सनराइज को देखना मजेदार एक्सपीरियंस होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

बीच वॉक

समुद्र किनारे रात के समय अपने पार्टनर के हाथ में हाथ डालकर बीच वॉक करना एक रोमांटिक और लाइफटाइम एक्सपीरियंस हो सकता है। आप गोवा, अंडमान, केरल, मुंबई के बीच पर ये आनंद ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टेकेशन प्लान

पार्टनर के साथ वीकेंड पर आप किसी रिजॉर्ट या अच्छी जगह पर स्टेकेशन प्लान कर सकते हैं। इससे आपको एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका भी मिलता है और रोमांस भी भरपूर होता है। 

Image credits: Freepik

तृषा के Pet ने छोड़ा साथ, कैसे खुद को निकाले ऐसी दर्दनाक स्थित से?

Love पर हावी इंटिमेसी! कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं इन आदतों का शिकार

16 की उम्र में बेटी हो जाए प्यार, पैरेंट्स भूलकर भी ना करें ये 7 काम

दूसरा बच्चा होने पर पहले को समझा दें 5 बातें, नहीं आएंगी कभी दूरियां