Hindi

तृषा के Pet ने छोड़ा साथ, कैसे खुद को निकाले ऐसी दर्दनाक स्थित से?

Hindi

तृषा कृष्णन का पैट ने छोड़ा साथ

साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के पैट डॉगी Zorro की क्रिसमस की सुबह मौत हो गई। इस कारण से एक्ट्रेस सदमे में हैं। जानिए पैट की मौत से खुद को कैसे उबार सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

घर के कोने में दें स्थान

दिल के करीब और घर के सदस्य जैसे रहने वाले पैट का साथ छूटता है तो खुद को संभालना बहुत मुश्किल लगता है। आप गार्डन एरिया में पैट को दफना सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सुनहरी यादों को सजाएं

आप पैट के साथ बिताए गए पलों को फैमिली मेंबर के साथ मिलकर शेयर करें। साथ ही उसकी फोटो को फ्रेम बनाकर सजा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

दूसरे पैट का रखें ध्यान

अगर आपके घर में अन्य पैट्स हैं तो आपको  रोजाना की तरह उनका ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपना दुख कम करने में मदद मिलेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

दूसरे से दुख को लेकर न करें बहस

अक्सर दूसरों के लिए जानवरों का मरना इतना दुखभरा नहीं हो सकता जितना आपके लिए है। इस बात को लेकर आपको किसी से भी बहस नहीं करनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

दूसरों से बात कर मन करें हल्का

अगर आपने अपना करीबी पैट खोया है तो इस दुख के बारे में आप उन लोगों को शेयर कर सकते हैं जिन्होंने अपना पैट खोया हो। ऐसा करने से आपको संभलने में मदद मिलेगी। 

Image credits: pinterest

Love पर हावी इंटिमेसी! कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं इन आदतों का शिकार

16 की उम्र में बेटी हो जाए प्यार, पैरेंट्स भूलकर भी ना करें ये 7 काम

दूसरा बच्चा होने पर पहले को समझा दें 5 बातें, नहीं आएंगी कभी दूरियां

2 तोले का हार नहीं सुहागरात में करें ये 7 वादें, 7 जन्म का बनेगा बंधन