तृषा के Pet ने छोड़ा साथ, कैसे खुद को निकाले ऐसी दर्दनाक स्थित से?
Relationships Dec 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
तृषा कृष्णन का पैट ने छोड़ा साथ
साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के पैट डॉगी Zorro की क्रिसमस की सुबह मौत हो गई। इस कारण से एक्ट्रेस सदमे में हैं। जानिए पैट की मौत से खुद को कैसे उबार सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
घर के कोने में दें स्थान
दिल के करीब और घर के सदस्य जैसे रहने वाले पैट का साथ छूटता है तो खुद को संभालना बहुत मुश्किल लगता है। आप गार्डन एरिया में पैट को दफना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सुनहरी यादों को सजाएं
आप पैट के साथ बिताए गए पलों को फैमिली मेंबर के साथ मिलकर शेयर करें। साथ ही उसकी फोटो को फ्रेम बनाकर सजा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दूसरे पैट का रखें ध्यान
अगर आपके घर में अन्य पैट्स हैं तो आपको रोजाना की तरह उनका ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपना दुख कम करने में मदद मिलेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
दूसरे से दुख को लेकर न करें बहस
अक्सर दूसरों के लिए जानवरों का मरना इतना दुखभरा नहीं हो सकता जितना आपके लिए है। इस बात को लेकर आपको किसी से भी बहस नहीं करनी चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
दूसरों से बात कर मन करें हल्का
अगर आपने अपना करीबी पैट खोया है तो इस दुख के बारे में आप उन लोगों को शेयर कर सकते हैं जिन्होंने अपना पैट खोया हो। ऐसा करने से आपको संभलने में मदद मिलेगी।