National

श्वेत पत्र में UPA सरकार के इन 10 बड़े घोटालों का जिक्र,जानें कौन-कौन?

Image credits: Social media

1- कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला

इससे सरकारी खजाने को अनुमानित 1.86 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Image credits: freepik

2- कॉमनवेल्थ खेल घोटाला

UPA सरकार के दूसरे बड़े घोटाले के तौर पर राष्ट्रमंडल खेल घोटाले का जिक्र है। इससे सरकारी खजाने को 70 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।

Image credits: Social media

3- 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला

UPA सरकार के कार्यकाल में हुए 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से अर्थव्यवस्था को 1.76 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Image credits: Social media

4- सारदा चिटफंड घोटाला

2013 में सामने आए पोंजी स्कीम से जुड़े इस घोटाले में सरकारी तंत्र को करीब 40,000 करोड़ का नुकसान पहुंचा।

Image credits: Social media

5- आईएनएक्स मीडिया घोटाला

भ्रष्टाचार का ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग और एक मीडिया कंपनी में निवेश के लिए विदेशी निवेश मंजूरी में बरती अनियमितता से जुड़ा था।

Image credits: freepik

6- एयरसेल-मैक्सिस घोटाला

इस घोटाले में एक दूरसंचार कंपनी में विदेशी निवेश को मंजूरी देने में अनियमितता और रिश्वत लेने के आरोप हैं। मामले की सुनवाई चल रही है।

Image credits: freepik

7- एंट्रिक्स-देवास डील

इसरो की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन और देवास मल्टीमीडिया के बीच एक उपग्रह सौदे में अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला।

Image credits: freepik

8- आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला

भ्रष्टाचार का ये मामला एक डिफेंस लैंड प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट के आवंटन में अनियमितताओं से जुड़ा था।

Image credits: Wikipedia

9- अगस्ता-वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला

अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले के तहत हेलिकॉप्टर की खरीद में रिश्वत दी गई थी। ये घोटाला करीब 3600 करोड़ रुपए का है।

Image credits: freepik

10- हॉक विमान खरीद घोटाला

ये घोटाला मेसर्स रॉल्स रॉयस पीएलसी यूके से हॉक विमान की प्रोक्योरमेंट में साल 2003 से 2012 के दौरान रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अफसरों को रिश्वत देने से जुड़ा है।

Image credits: Wikipedia