Hindi

इजरायली, जर्मन नहीं, इस देसी गन से NSG के जवान करेंगे आतंकियों का नाश

Hindi

9x19mm कैलिबर की सबमशीन गन है ASMI

हैदराबाद की एक हथियार निर्माण कंपनी ने 9x19mm कैलिबर की सबमशीन गन 'ASMI' बनाई है। आने वाले समय में NSG के जवान इजरायली या जर्मन हथियारों की जगह इस गन से आतंकियों का सफाया करेंगे।

Image credits: X-Megh Updates
Hindi

सेना की उत्तरी कमान ने 550 ASMI के लिए दिया ऑर्डर

ASMI को लोकेश मशीन्स लिमिटेड ने बनाया है। इसे सेना की उत्तरी कमान से 4.26 करोड़ रुपए की 550 ASMI का ऑर्डर मिला है। यह सेना में शामिल होने वाला पहला स्वदेशी हथियार बना है।

Image credits: X-Vivek Singh
Hindi

NSG को दिए गए हैं 10 पायलट गन

ASMI के लिए सिर्फ सेना ने पहल नहीं की है। पहले ही NSG और असम राइफल्स को 10-10 गन के पायलट लॉट दिए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी चार गन के लिए पायलट ऑर्डर दिया है।

Image credits: X-Prof Shrinath Rao K
Hindi

नाटो स्टैंडर्ड की गोलियां फायर कर सकती है ASMI

ASMI की बड़ी खासियत है कि यह भारत में बनी गोलियों के साथ ही नाटो स्टैंडर्ड की आयात की जाने वाली गोलियों को भी फायर कर सकता है।

Image credits: X- Kunal Biswas
Hindi

ARDE ने तैयार किया है मूल डिजाइन

ASMI का मूल डिजाइन आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ARDE) पुणे और सेना ने तैयार किया है। इसके बाद लोकेश मशीन्स लिमिटेड ने इसे आगे विकसित किया है।

Image credits: Mahaveer_VJ
Hindi

ASMI ने विदेशी हथियारों को हराया

ASMI ने इजरायल वेपन इंडस्ट्रीज के 'उजी' और जर्मन हथियार निर्माता हेकलर एंड कोच के M को मुकाबले में हराया है। इसे इस्तेमाल करना आसान है। यह भरोसेमंद और सटीक है।

Image credits: X- Kunal Biswas
Hindi

2.4 kg है ASMI का वजन

ASMI की बॉडी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम से बनी है। इसका वजन 2.4 kg है। यह अपनी कैटेगरी के दूसरे हथियारों से 10-15% हल्का है।

Image credits: X- Kunal Biswas
Hindi

एक लाख रुपए से कम है कीमत

ASMI की कीमत 1 लाख से कम है। वहीं, इस केटेगरी के विदेशी गन की कीमत 1 लाख से अधिक है। ASMI की मैगजीन में 32 गोलियां आती हैं। यह 800 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से फायरिंग करता है।

Image credits: X- DRDO Defence Updates

क्या है सिंथेटिक एपर्चर रडार, लॉन्च करेंगे नासा-इसरो, आएगा किस काम?

क्या आप जानते हैं नालंदा का मतलब, किन विद्वानों ने की यहां से पढ़ाई?

क्या है बहरेपन की वो बीमारी जो अलका याग्निक को लगी, कैसे बचें?

चीन हो जाए सावधान, LAC पर गरजेगा प्रचंड, जानें क्यों है खास