National

क्या है बहरेपन की वो बीमारी जो अलका याग्निक को लगी, कैसे बचें?

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

तेज संगीत सुनते और हेडफोन इस्तेमाल करते हैं तो रहें सावधान

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक को वायरल अटैक के कारण बहरेपन की दुर्लभ बीमारी हुई है। उन्होंने लोगों से तेज संगीत और हेडफोन के संपर्क में आने से सावधान रहने का आग्रह किया है।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

अलका याग्निक ने बताया- अचानक सुनाई देना बंद हो गया

अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कुछ सप्ताह पहले, जब मैं विमान से उतर रही थी तो मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं।"

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

बहुत तेज संगीत सुनने से बचें

अलका याग्निक ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी बीमारी का इलाज किया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से बहुत तेज संगीत सुनने और हेडफोन इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

क्या है सेंसोरीन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस?

अलका को सेंसोरीन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस हुआ है। यह कान के अंदर के हिस्से या कान से ब्रेन तक ध्वनि के संकेत पहुंचाने वाले तंत्रिका मार्गों को क्षति पहुंचने से होती है।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

तेज संगीत से हियरिंग नर्व को होता है नुकसान

सेंसोरीन्यूरल हियरिंग लॉस उम्र बढ़ने पर भी प्राकृतिक रूप से होती है, लेकिन बहुत तेज संगीत सुनने से भी आंतरिक कान या हियरिंग नर्व को नुकसान हो सकता है।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

कान के अंदर के बाल सुनने के लिए हैं जरूरी

कान के अंदर के हिस्से में कोक्लीया नाम के अंग पर छोटे-छोटे बाल होते हैं। इन्हें स्टीरियोसिलिया कहा जाता है। ये बाल ध्वनि तरंगों से कंपन को तंत्रिका संकेतों में बदलते हैं।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

85 डेसिबल से अधिक तेज आवाज से होता है नुकसान

इन तंत्रिका संकेतों को दिमाग समझता है, जिससे हमें सुनने का अहसास होता है। 85 डेसिबल से अधिक तेज आवाज के संपर्क में आने से ये बाल क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

क्यों होता है सेंसोरिन्यूरल नर्व हियरिंग लॉस

जन्मजात: गर्भावस्था या प्रसव के दौरान जटिलताएं या आनुवंशिक वजह।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

तेज आवाज से कम हो सकती है सुनने की क्षमता

लंबे समय तक तेज आवाज के संपर्क में रहने से कान के अंदरूनी हिस्से की बाल कोशिकाएं नष्ट हो सकती हैं, इससे सुनने की क्षमता कम हो सकती है।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik

उम्र बढ़ने से भी सुनने की क्षमता हो जाती है कम

उम्र बढ़ने से भी कान के अंदरूनी हिस्से की बाल कोशिकाओं को नुकसान होता है, जिससे सुनाई कम देने लगता है।

Image credits: Instagram- Alka Yagnik