दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। केजरीवार 1 जून, 2024 तक जेल से बाहर रहेंगे।
पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जेल से बाहर आकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सबसे पहले लोकसभा चुनाव की रणनीति बना सकते हैं। ताकि पार्टी को ज्यादा सीटों पर जीत मिले।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आम आदमी पार्टी के चुनावी प्रचार का तरीका बदल सकते हैं। मेगा रोड शो और कई बड़ी चुनावी रैली कर सकते हैं।
जानकारों का मानना है कि आप नेता सौरभ भारद्वाज से जब पूछा गया था कि केजरीवाल के बाहर आने पर क्या चुनावी रणनीति बदल जाएगी, तब उन्होंने कहा इसका जवाब हां में दिया था।
केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय से 1 जून, 2024 तक अंतरिम जमानत मिली है। अदालत ने 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया है।
दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल यानी करीब 40 दिन से तिहाड़ जेल में हैं। अब शुक्रवार शाम तक वह जेल से बाहर आ सकते हैं।
केजरीवाल के वकील ने न्यायालय से 4 जून तक की जमानत मांगी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने नहीं माना। अदालत ने कहा कि एक जून को चुनाव खत्म हो जाएंगे, इसके बाद उन्हें सरेंडर करना होगा।