Hindi

G20 Summit: दिल्ली के आकाश में उड़ेंगे राफेल, ये हथियार भी आएंगे काम

दिल्ली में 9-10 सितंबर को हो रहे G20 Summit के दौरान आसमान की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय वायु सेना के पास है। इसके लिए लड़ाकू विमान और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए जाएंगे।

Hindi

दिल्ली में उड़ेंगे राफेल

शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के आसमान की सुरक्षा के लिए राफेल फाइटर जेट उड़ान भरेंगे। इनका काम दिल्ली की ओर खतरा बनकर बढ़ते विमान को रोकना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

मिराज 2000 विमान भरेंगे उड़ान

दिल्ली में कॉम्बैट पेट्रोल के लिए मिराज 2000 विमान भी उड़ान भरेंगे। किसी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमान द्वारा भरे गए उड़ान को कॉम्बैट पेट्रोल कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अवाक्स विमान भरेंगे उड़ान

दिल्ली और इसके आसपास के आसमान की निगरानी के लिए अवाक्स (Airborne Early Warning and control systems) विमान उड़ान भरेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

S-400 से होगी निगरानी

दिल्ली पर हवाई हमला नहीं हो इसके लिए कई तरह के एयर डिफेंस सिस्टम लगाए जाएंगे। रूस से खरीदे गए S-400 को भी निगरानी और सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

600km तक नजर रखता है S-400

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा 600 km दूर तक आसमान की निगरानी की जा सकती है। इसकी मदद से 400 km दूर तक हमला करने आ रहे विमान, हेलिकॉप्टर या मिसाइल को नष्ट किया जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

MRSAM होगा तैनात

वायु सेना द्वारा दिल्ली के आसपास MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया जाएगा। इसका रेंज 70 किलोमीटर है। यह लड़ाकू विमान से लेकर मिसाइल तक हर खतरे से निपट सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

आकाश मिसाइल होंगे तैनात

दिल्ली की सुरक्षा के लिए वायु सेना द्वारा आकाश एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात किए जाएंगे। इस स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्मट का रेंज 25 किलोमीटर है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटी ड्रोन सिस्टम होंगे तैनात

ड्रोन से पैदा होने वाले खतरे से निपटने के लिए वायु सेना द्वारा दिल्ली में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही एंटी एयर क्राफ्ट गन्स भी तैनात रहेंगे।

Image Credits: Twitter