महलों और हवेलियों के चलते जयपुर विवाह के लिए पसंदीदा स्थल है। राज पैलेस और रामबाग पैलेस जैसे महलों में लोग राजा-महाराजा की तरह विवाह करने आते हैं।
Image credits: Twitter- Cholan Tours
Hindi
केरल
जो लोग प्रकृति के करीब रहकर और शांत जगह पर विवाह करना चाहते हैं उनके लिए केरल बेहतर जगह है। यहां के बैकवाटर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एकदम सही जगह हैं।
Image credits: Twitter- Sadaf Shaikh
Hindi
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
सफेद रेत के समुद्र तटों वाला अंडमान और निकोबार द्वीप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शानदार जगह है। यहां समुद्र तटों और हरे-भरे जंगलों से अलग ही माहौल मिलता है।
Image credits: Twitter- myshaadiwale.com
Hindi
शिमला
पहाड़ों पर विवाह करने की इच्छा रखने वालों के लिए शिमला बेहतर जगह है। शिमला उन लोगों को आकर्षित करता है जो पहाड़ों और बर्फ से प्यार करते हैं।
Image credits: Desi Thug
Hindi
जोधपुर
जोधपुर का उमेद भवन देश-विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। इस महल में बड़े-बड़े कारोबारी घरानों के लोगों और सेलिब्रिटी ने विवाह किया है।
Image credits: Twitter- Dr Surendra Pathak
Hindi
नीमराना किला
दिल्ली के पास स्थित यह प्राचीन किला अपनी भव्य और अविश्वसनीय वास्तुकला के कारण फोटो-शूट के लिए उपयुक्त है। शाही तरीके से विवाह करने वाले यहां आते हैं।
Image credits: Twitter- Desi Thug
Hindi
गोवा
गोवा भारत में सबसे ट्रेंडी और प्रचलित डेस्टिनेशन वेडिंग है। यहां समुद्र तटों पर विवाह के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं।
Image credits: Twitter-xplore Goa
Hindi
ऋषिकेश
ऋषिकेश भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक है। यहां बहुत से लोग गंगा नदी के तट पर विवाह करने आते हैं।
Image credits: Twitter- Amitabh Kant
Hindi
जिम कॉर्बेट
जंगल और प्रकृति को पसंद करने वाले लोग जिम कॉर्बेट को डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में पसंद करते हैं। यहां विवाह किफायती भी है।