भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाती है। यह योजना लांच होने बाद बेहद हिट है।
आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। इसके तहत भारत की करोड़ों की गरीब आबादी को हेल्थ फैसिलिटी का गारंटी दी जाती है। यह गरीबों के लिए वरदान है।
आयुष्मान भारत कार्ड की खासियत यह है कि यह देश के सभी सरकारी हॉस्पिटल्स के अलावा ज्यादातर प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मान्य है। यह कार्ड दिखाकर अच्छे हॉस्पिटल में ईलाज करा सकते हैं।
आयुष्मान भारत के तहत आदिवासी, एससी-एसटी, निराश्रित, दान या भिक्षा मांगने वाले, मजदूर और निम्म आय वर्ग के लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त ईलाज की गारंटी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि प्राइमरी हेल्थ केयर दुनिया के सभी देशों के पास हो।
फार्म पूरी तरह से भरने के बाद सबमिट करना होता है। फिर रिव्यू देख सकते हैं और इसके बाद सबकुछ ओके रहा तो आयुष्मान भारत कार्ड आपके नाम से जारी कर दिया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। इसे प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह स्कीम भारत की गरीब जनता की बेहतरी के लिए लागू है।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। सारी जानकारी फिल करनी होगी। मांगे गए डाक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
भारत सरकार ने यह सुविधा दी है आप पात्र हैं तो सिर्फ 1 घंटे में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए पीएम जन आरोग्य वेबसाइट पर जाकर जरूरी फार्म भरना होगा।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ की जरूरत पड़ती है।