प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को 10वीं बार संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने करीब 1 घंटा 34 मिनट तक भाषण दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी साल 2022 में लालकिले की प्राचीर से 83 मिनट का भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बातें भी कही थीं।
15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 88 मिनट का संबोधन किया था। उन्होंने कोरोना काल से जुड़ी उपलब्धियों पर फोकस करते हुए देश को बधाई दी थी।
2020 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 92 मिनट तक भाषण दिया था। उस वक्त देश कोराना की जकड़ में और पीएम ने अपने भाषण में इसका जिक्र किया।
15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला भाषण दिया। इस दौरान वे लाल किले की प्राचीर से करीब 92 मिनट तक बोले थे।
2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल का अंतिम भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने 83 मिनट तक संबोधन किया और नए भारत की कल्पना देश के सामने रखी थी।
2017 में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद पहला भाषण दिया था। इस दौरान वे करीब 56 मिनट तक बोले और भ्रष्टाचार, आतंकवाद पर प्रहार किया था।
15 अगस्त 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से करीब 94 मिनट का संबोधन किया था। इस दौरान उन्होंने सरकार की कई बड़ी योजनाओं को लांच किया था।
2015 में पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल का दूसरा भाषण दिया। 15 अगस्त 2015 को वे लालकिले से 86 मिनट तक बोले और भारत के विकास के लिए रोडमैप बताया था।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने पहला भाषण 15 अगस्त 2014 को लालकिले से दिया। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब 65 मिनट का संबोधन किया था।