Hindi

Yoga Day 2024: इन 6 योग आसनों से होती है PM मोदी की सुबह, जानें फायदे

Hindi

21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा योग के प्रति जागरुक करना है।

Image credits: X/Narendra Modi
Hindi

जानें PM मोदी के 6 पसंदीदा योग आसन

PM मोदी खुद 74 साल की उम्र में योग-प्राणायाम करते हैं। जानते हैं उनके 6 पसंदीदा योगासन।

Image credits: Facebook
Hindi

1- भद्रासन

शरीर को मजबूत बनाने के साथ मस्तिष्क को स्थिर रखता है। घुटनों और कूल्हे की हड्डी को मजबूत बनाता है। महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाले पेटदर्द और तकलीफों से राहत दिलाता है।

Image credits: X/Narendra modi
Hindi

2- वक्रासन

वक्रासन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है। ये आसन अग्नाशय को उत्तेजित कर डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करता है। वक्रासन लिवर के लिए भी फायदेमंद है।

Image credits: X/Narendra modi
Hindi

3- उष्ट्रासन

इस आसन से पीठ और गर्दन की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इस आसन को करने से आंख की रोशनी अच्छी होती है। साथ ही सिर और सीने में रक्त संचार को बेहतर बनाता है।

Image credits: X/Narendra modi
Hindi

4- ताड़ासन

ये आसन रीढ़ से जुड़ी तंत्रिकाओं को ठीक करता है। इस आसन से जांघ, घुटने और एड़ियां मजबूत होती हैं। इसका नियमित अभ्यास शारीरिक और मानसिक संतुलन बढ़ाता है।

Image credits: X/Narendra modi
Hindi

5- त्रिकोणासन

ये आसन कमर की मांसपेशियों के साथ जांघों, कंधों और रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है। साथ ही मानसिक तनाव को भी कम करता है। हालांकि, स्लिप डिस्क और साइटिका वाले इस आसन को न करें।

Image credits: X/Narendra modi
Hindi

6- वृक्षासन

वृक्षासन मस्तिष्क में संतुलन, स्थिरता और सजगता को बढ़ाता है। इसके अलावा इस आसन को करने से पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

Image credits: X/Narendra modi

PM मोदी ने श्रीनगर में किया योग, डल झील के किनारे ली सेल्फी, Photos

कैसे होता है लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, क्या है रोल और शक्तियां?

जानें क्यों जून के पूर्णिमा को कहते हैं स्ट्रॉबेरी मून, दिखेगा खास

शराब कब बन जाती है जहर, जानें तमिलनाडु में कैसे ली 34 की जान