Hindi

वोट पाने की जतन, मजदूर बने उद्योगपति नवीन जिंदल, उठाया 50kg का थैला

Hindi

कुरूक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं नवीन जिंदल

देश में लोकसभा चुनाव 2024 हो रहे हैं। इस दौरान नेता मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर जतन कर रहे हैं। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में ऐसा ही उद्योगपति नवीन जिंदल कर रहे हैं।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

बड़े उद्योगपति हैं नवीन जिंदल

नवीन जिंदल देश के बड़े उद्योगपति हैं। भाजपा ने उन्हें कुरूक्षेत्र से टिकट दिया है। वह इन दिनों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

नवीन जिंदल ने मजदूरों से की बात

चुनाव प्रचार के क्रम में नवीन जिंदल एक अनाज मंडी में पहुंच गए। उन्होंने मंडी में काम कर रहे मजदूरों से बात की। उनसे जाना कि दिनभर क्या करते हैं।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

किसान मंडी में बेच रहे गेहूं

इन दिनों किसान गेहूं मंडी में लाकर बेच रहे हैं। इसलिए मंडी में ट्रक पर गेहूं लोड करने का काम खूब चल रहा है। सैकड़ों मजदूर इस काम में जुटे रहते हैं।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

ट्रक पर गेहूं लोड कर रहे थे मजदूर

नवीन जिंदल ने मजदूरों को 50 किलो गेहूं के थैला को सिर पर रखकर ट्रक में लोड करते देखा। ट्रक पर चढ़ने के लिए लकड़ी से रैम्प बनाया गया था।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

नवीन जिंदल ने उठाया गेहूं का थैला

मजदूरों को लुभाने के लिए नवीन जिंदल ने भी गेहूं का एक थैला मंगाया। उसे अपने कंधे पर रखा और ट्रक पर लोड किया।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

नवीन जिंदल के लिए आसान नहीं था थैला ढोना

नवीन जिंदल के लिए यह काम आसान नहीं था। वह गेहूं का थैला लेकर लकड़ी के पटरे पर चढ़े तो लड़खड़ा गए। उन्होंने बीच में ही थैला पटक दिया। नवीन ने फिर से कोशिश की। 

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

थैला लेकर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित हुए नवीन जिंदल

दो कदम बढ़ते ही वह फिर से अनियंत्रित हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। नवीन ने हार नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने फिर से गेहूं का थैला उठाया और ट्रक पर लोड करके माना।

Image credits: X- Naveen Jindal
Hindi

मोची की दुकान में बैठे दिखे नवीन जिंदल

नवीन जिंदल चुनाव प्रचार के दौरान आम लोगों से मिल रहे हैं। एक तस्वीर में वह मोची की दुकान में बैठे नजर आए हैं। एक तस्वीर में वह ट्रैक्टर चलाते दिखे हैं।

Image credits: X- Naveen Jindal

जानें कौन हैं गोवा से भाजपा प्रत्याशी पल्लवी, 1400 करोड़ की है संपत्ति

डिंपल-अखिलेश के पास नहीं कार, जानें कितने करोड़ की है संपत्ति

क्यों कंगना ने खुद को कहा गिलहरी, श्री राम और पीएम मोदी पर की ये बातें

जानें कौन हैं असदुद्दीन ओवैसी की नींद उड़ाने वाली ये भाजपा नेता