Hindi

35 लाख के घर में रहती हैं महबूबा मुफ्ती, नहीं है 1 रुपए का भी गहना

Hindi

महबूबा मुफ्ती ने दाखिल किया नामांकन

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को अनंतनाग-राजौरी सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चुनाव आयोग को दिए शपथपत्र में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है।

Image credits: X- Mehbooba Mufti
Hindi

2022-23 में महबूबा मुफ्ती को हुई 9.85 लाख की आय

2020 के बाद महबूबा मुफ्ती की आमदनी कम हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में उन्हें 9.85 लाख रुपए की आय हुई। 2021-22 में 12.44 लाख और 2020-21 में 19.98 लाख रुपए की आमदनी हुई थी।

Image credits: X- Mehbooba Mufti
Hindi

महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नहीं दर्ज है केस

महबूबा मुफ्ती ने शपथ पत्र में बताया है कि उनकी छवि साफ है। उनके खिलाफ किसी थाने में कोई केस दर्ज नहीं है। किसी कोर्ट में उनके खिलाफ मामला लंबित नहीं है।

Image credits: X- Mehbooba Mufti
Hindi

महबूबा मुफ्ती के पास है 45 हजार रुपए नगद

महबूबा मुफ्ती के पास 45 हजार रुपए नगद हैं। उनके पास तीन बैंक खाते हैं। इनमें 6.88 लाख, 16.83 लाख और 3589 रुपए जमा हैं। उन्होंने एलआईसी में 11.94 लाख रुपए जमा किए हैं।

Image credits: X- Mehbooba Mufti
Hindi

महबूबा मुफ्ती के पास नहीं है गहना

महबूबा मुफ्ती के पास करीब 5 लाख रुपए की गाड़ी है। उनके पास एक रुपए का भी गहना नहीं है। उनकी कुल चल संपत्ति 40 लाख, 69 हजार 869 रुपए की है।

Image credits: X- Mehbooba Mufti
Hindi

35 लाख के घर में रहती हैं महबूबा मुफ्ती

अचल संपत्ति की बात करें तो महबूबा मुफ्ती के पास खेती की जमीन नहीं है। अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास एक घर है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है।

Image credits: X- Mehbooba Mufti
Hindi

महबूबा मुफ्ती ने की है LLB की पढ़ाई

महबूबा मुफ्ती ने 1982 में कश्मीर यूनिवर्सिटी से LLB किया था।

Image Credits: X- Mehbooba Mufti