Hindi

जासूसी या गलतफहमी? ज्योति मल्होत्रा को लेकर 5 बड़े भ्रम, जानिए सच्चाई

Hindi

ज्योति मल्होत्रा केस में नया मोड़

पाकिस्तान कनेक्शन या फर्जी कहानी? हरियाणा पुलिस की जांच में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​पर लगे कई सनसनीखेज आरोपों की सच्चाई सामने आई है। जानें कौन से वो 5 दावे हैं, जो निकले फर्जी।

Image credits: X
Hindi

फैक्ट्स या फिक्शन? पुलिस ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर ज्योति को लेकर कई चौंकाने वाले दावे वायरल हुए – शादी, जासूसी, डायरी, आतंकियों से कनेक्शन! अब हिसार पुलिस ने दिए इन दावों पर ठोस जवाब।

Image credits: X
Hindi

दावा 1 - सैन्य जानकारी का आदान-प्रदान

वायरल खबरों में दावा किया गया कि ज्योति ने रक्षा प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा की। हरियाणा पुलिस ने साफ किया – ऐसा कोई सबूत अब तक नहीं मिला है।

Image credits: X
Hindi

दावा 2 - पाकिस्तान के अफसर से शादी

ज्योति की पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर दानिश से शादी और धर्मांतरण की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रहीं थीं। लेकिन पुलिस ने इन सभी दावों को सिरे से नकार दिया।

Image credits: X
Hindi

दावा 3 - आतंकियों से लिंक: हाई वैल्यू टारगेट? अब तक नहीं मिला सबूत

पुलिस ने पहले ज्योति को हाई वैल्यू टारगेट बताया था, लेकिन अब तक की जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जो आतंकवाद से उसके सीधा जुड़ाव को साबित करे।

Image credits: X
Hindi

दावा 4 - ‘डायरी’ की सच्चाई: क्या राज़ था? पुलिस के पास नहीं

ज्योति की पाक यात्रा की डायरी के पन्ने मीडिया में चर्चा का विषय बने। लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि वे दस्तावेज उनके पास नहीं हैं, न ही उनकी प्रामाणिकता तय है।

Image credits: X
Hindi

दावा 5 -CBI या NIA नहीं, अभी भी हरियाणा पुलिस की हिरासत

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि केंद्रीय एजेंसियों ने उसे कब्जे में लिया है, जबकि सच ये है कि वह अभी भी हरियाणा पुलिस की ही रिमांड में है।

Image credits: X
Hindi

दानिश, अली हसन, शाकिर – ज्योति ने सब से संपर्क कबूला

पुलिस पूछताछ में ज्योति ने कबूला कि वह पाकिस्तान गई थी, वहां अफसरों से मिली। शाकिर जैसे संदिग्धों से स्नैपचैट-टेलीग्राम पर बात की और नाम भी छिपाए।

Image credits: X
Hindi

पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें

हरियाणा पुलिस की जांच जारी है लेकिन कई वायरल दावे झूठे साबित हुए। जरूरी है कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से बचा जाए और सिर्फ आधिकारिक बयान पर भरोसा करें।

Image credits: X

ये हैं ऋषिकेश की बेस्ट जगहें, 300-500 में गंगा किनारे लग्जरी स्टे का मजा

मामूली ब्लॉगर ज्योति पर ISI की कृपा, CM मरियम का दिलाया इंटरव्यू

सोफिया कुरैशी के बाद व्योमिका सिंह की जाती को लेकर क्यों उठ रह सवाल?

ये हैं दुनिया के 9 सबसे जहरीले बिच्छू, डंक मार दे तो दिखते हैं यमराज