Hindi

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

UCC मतलब समान नागरिक संहिता
यूनिफॉर्म सिविल कोड को हिंदी में समान नागरिक संहिता भी कहते हैं। इसका मतलब है कि हर धर्म, जाति, संप्रदाय के लिए पूरे देश में एक ही कानून।

Hindi

देश के सभी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून

UCC का मतलब ही यही है कि देश में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून। फिर चाहे वो किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय से क्यों न हो।

Image credits: iStock
Hindi

शादी-तलाक से संपत्ति तक सबके लिए एक कानून

UCC आने के बाद सभी नागरिकों के लिए विवाह से लेकर तलाक, बच्चा गोद लेने से लेकर संपत्ति में अधिकार, संपत्ति के बंटवारे जैसे मुद्दों पर एक ही तरह के नियम होंगे।

Image credits: Ahmedabad Mirror
Hindi

संविधान में भी कही गई UCC की बात

संविधान के अनुच्छेद 44 में देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है। इसे लागू कराना सरकार का दायित्व है।

Image credits: Sayfty
Hindi

UCC लागू हुआ तो क्‍या?

यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से मुसलमानों, ईसाइयों और पारसियों के सभी तरह के पर्सनल कानून निरस्त हो जाएंगे। सभी के लिए एक जैसा कानून होगा।

Image credits: Northeast Now
Hindi

मुस्लिम समुदाय को क्यों है आपत्ति?

मुस्लिम समुदाय UCC को धार्मिक मामलों में दखलंदाजी मान रहा है। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने लॉ कमीशन जाने का फैसला किया है।

Image credits: Live law
Hindi

शरीयत के आधार पर मुस्लिम पर्सनल लॉ तय करता है कानून

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तहत शरीयत के आधार पर मुस्लिमों के लिए कानून तय होते हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं का मानना है कि UCC की वजह से AIMPLB का वजूद खतरे में पड़ जाएगा।

Image credits: google
Hindi

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को सता रहा ये डर

इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरुओं का मानना है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के जरिए मुसलमानों पर हिंदू रीति-रिवाज थोपने की कोशिश की जा सकती है।

Image credits: Facebook
Hindi

इन देशों में लागू है UCC

दुनिया के कई देशों में UCC लागू है। इनमें अमेरिका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, तुर्की, इंडोनेशिया, सूडान, मिस्र, आयरलैंड आदि हैं।

Image Credits: PA Times