Hindi

किसका नाम अमीर महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर?

हुरुन इंडिया ने बताया कि सेल्फ मेड भारतीय अमीर महिलाओं की लिस्ट में अब सबसे पहला नाम राधा वेम्बू का है। राधा की संपत्ति 36 हजार करोड़ है।

Hindi

कौन हैं राधा वेम्बू?

राधा वेम्बू ज़ोहो कारपोरेशन की सहसंस्थापक और हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट रियल एस्टेट कंपनी की डायरेक्टर हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कृषि एनजीओ भी चलातीं

राधा वेम्बू, जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कृषि एनजीओ की निदेशक भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आईआईटी मद्रास से पढ़ाई

50 वर्षीय राधा वेम्बू ने आईआईटी मद्रास से कला/अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। प्राथमिक शिक्षा चेन्नई में नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।

Image credits: Our own
Hindi

भाई-बहन ने शुरू की थी जोहो कारपोरेशन

राधा वेम्बू और उनके भाई श्रीधर वेम्बू ने 1996 में ज़ोहो की स्थापना की थी।

Image credits: Our own

ज्योतिषी सलाह ने 'डोसा किंग' को बनाया हत्यारा, हिला देगी शॉकिंग स्टोरी

फाइटर जेट से लेकर अटैक हेलीकॉप्टर तक, ये हैं वायुसेना के मुख्य हथियार

फाइटर जेट हो या पायलट अनुभव, चीनी वायुसेना पर भारी है इंडियन एयरफोर्स

ये हैं दुनिया के टॉप 10 अटैक हेलीकॉप्टर, 1 नंबर पर है भारत का अपाचे