Hindi

कौन हैं जोहरान ममदानी? जो रैपर से बने न्यूयार्क के पहले भारतवंशी मेयर!

Hindi

न्यूयॉर्क सिटी में जोहरान ममदानी ने कैसे रचा इतिहास?

Who is Zohran Mamdani? भारतवंशी जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले भारतीय-मुस्लिम मेयर। जानिए कैसे एक रैपर से उन्होंने राजनीति में कदम रखा और इतिहास रच दिया।

Image credits: X
Hindi

Zohran Mamdani का जन्म और पारिवारिक बैकग्राउंड

जोहरान का जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ। भारतीय मां मीरा नायर इंटरनेशनल फिल्ममेकर हैं और पिता महमूद ममदानी प्रोफेसर हैं।

Image credits: X
Hindi

न्यूयार्क कब पहुंचे जोहरान?

जोहरान सिर्फ 7 साल के थे जब उनका परिवार न्यूयॉर्क आ गया। यहीं से उन्होंने पढ़ाई की और समाज सेवा के ज़रिए राजनीति की राह चुनी।

Image credits: X
Hindi

राजनीति में आने से पहले क्या करते थे जोहरान ममदानी

राजनीति से पहले जोहरान रैपर थे! 'यंग कार्डेमम' नाम से म्यूज़िक बनाया। उनका गाना “नानी” अपनी दादी को समर्पित था और वायरल हुआ।

Image credits: X
Hindi

जोहरान की राजनीति में एंट्री कैसे हुई?

2014 में कॉलेज के बाद उन्होंने सामाजिक काम शुरू किया। 2020 में न्यूयॉर्क असेंबली चुनाव जीता और क्वींस जिले के विधायक बने।

Image credits: X
Hindi

कहां के और कैसे मेयर बने जोहरान?

34 साल की उम्र में जोहरान ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया-पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बने।

Image credits: X
Hindi

विवादों से भी रहा है जोहरान का नाता

फलस्तीन के मुद्दे पर खुलकर बोले जोहरान- इस्राइल की कार्रवाई को “नरसंहार” बताया। विरोध के बावजूद युवाओं में लोकप्रिय हुए।

Image credits: X
Hindi

जोहरान का चुनावी एजेंडा क्या था?

अमीरों पर टैक्स, प्रवासियों के अधिकार, फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट-यही है जोहरान का वामपंथी एजेंडा, जो युवा मतदाताओं को पसंद आया।

Image credits: X
Hindi

एक नई सोच का नेतृत्व

जोहरान कहते हैं कि “मेरे पास अनुभव नहीं, लेकिन ईमानदारी है।” उनकी जीत न्यूयॉर्क की राजनीति में बदलाव का प्रतीक मानी जा रही है।

Image credits: X
Hindi

कौन है जोहरान ममदानी की सफलता के पीछे की असली ताकत?

जोहरान की मां मीरा नायर मशहूर फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने The Namesake और Monsoon Wedding जैसी फिल्मों से इंटरनेशनल पहचान बनाई। मां ने उन्हें समाज में बदलाव लाने की प्रेरणा दी।

Image credits: X

GSAT-7R लॉन्च LIVE: कब, कहां और कैसे देखें ISRO का ऐतिहासिक मिशन

भारत का सबसे गंदा शहर बना तमिलनाडु का मदुरै, जानें टॉप-10 में कौन सिटी

प्लेन क्रैश से दो बार बचे थे भारत के लौह पुरुष, जानिए 10 अनकही कहानी!

कौन थे वैष्णव कृष्णकुमार? दुबई में मृत गोल्डन वीज़ा वाले भारतीय टीनएजर