Hindi

अलीगढ़–हाथरस–संभल के बीच नया स्टेट हाईवे प्रस्तावित

Hindi

नया स्टेट हाईवे, तीन जिलों की दूरी होगी कम

लोक निर्माण विभाग ने 81 किलोमीटर लंबे नए स्टेट हाईवे का प्रस्ताव भेजा है जो अलीगढ़, हाथरस और संभल को सीधे जोड़ेगा और सफर को पहले से आसान बनाएगा.

Image credits: Getty
Hindi

सफर तेज और सुगम बनाने की बड़ी तैयारी

यह हाईवे मौजूदा मार्गों की तुलना में समय और दूरी दोनों कम करेगा. नए हाईवे से यात्रियों को सीधे और कम ट्रैफिक वाले रास्ते का लाभ मिलने की उम्मीद है.

Image credits: Getty
Hindi

अलीगढ़ में सबसे लंबा हिस्सा, 53 किलोमीटर

प्रस्तावित हाईवे का सबसे बड़ा खंड अलीगढ़ जिले से होकर गुजरेगा. करीब 53 किलोमीटर लंबा मार्ग इस क्षेत्र की आंतरिक कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा.

Image credits: X
Hindi

हाथरस और संभल जिले में भी सड़क बिछेगी

हाईवे का लगभग 14 किलोमीटर हिस्सा हाथरस में और करीब 15 किलोमीटर का हिस्सा संभल में प्रस्तावित है, जिससे दोनों जिलों को तेज और सुरक्षित मार्ग मिलेगा.

Image credits: X
Hindi

संकरी सड़कें होंगी चौड़ी, सुविधा बढ़ेगी

अभी केवल पांच मीटर चौड़ी सड़कों को दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. इससे बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारु होगी और यात्रा का समय कम होगा.

Image credits: X
Hindi

NH-509 से मिलेगा सीधा और तेज संपर्क

यह स्टेट हाईवे आगरा–मुरादाबाद नेशनल हाईवे-509 से जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय और अंतरजिला यातायात को नई रफ्तार मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

Image credits: X
Hindi

जाम से राहत, व्यापार को नया बूस्ट मिलेगा

हाईवे बनने के बाद अलीगढ़ शहर से होकर नहीं जाना पड़ेगा. जाम कम होगा, यात्राएं आसान होंगी और उद्योग-व्यापार क्षेत्र को बड़ा फायदा मिलेगा.

Image credits: X

कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?

Magh Mela : सीएम योगी ने कड़कड़ाती ठंड के बीच गंगा में लगाई डुबकी

दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देश कौन? टॉप-10 में अमेरिका-ईरान कहां

कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?