लोक निर्माण विभाग ने 81 किलोमीटर लंबे नए स्टेट हाईवे का प्रस्ताव भेजा है जो अलीगढ़, हाथरस और संभल को सीधे जोड़ेगा और सफर को पहले से आसान बनाएगा.
यह हाईवे मौजूदा मार्गों की तुलना में समय और दूरी दोनों कम करेगा. नए हाईवे से यात्रियों को सीधे और कम ट्रैफिक वाले रास्ते का लाभ मिलने की उम्मीद है.
प्रस्तावित हाईवे का सबसे बड़ा खंड अलीगढ़ जिले से होकर गुजरेगा. करीब 53 किलोमीटर लंबा मार्ग इस क्षेत्र की आंतरिक कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा.
हाईवे का लगभग 14 किलोमीटर हिस्सा हाथरस में और करीब 15 किलोमीटर का हिस्सा संभल में प्रस्तावित है, जिससे दोनों जिलों को तेज और सुरक्षित मार्ग मिलेगा.
अभी केवल पांच मीटर चौड़ी सड़कों को दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. इससे बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारु होगी और यात्रा का समय कम होगा.
यह स्टेट हाईवे आगरा–मुरादाबाद नेशनल हाईवे-509 से जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय और अंतरजिला यातायात को नई रफ्तार मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
हाईवे बनने के बाद अलीगढ़ शहर से होकर नहीं जाना पड़ेगा. जाम कम होगा, यात्राएं आसान होंगी और उद्योग-व्यापार क्षेत्र को बड़ा फायदा मिलेगा.
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?
Magh Mela : सीएम योगी ने कड़कड़ाती ठंड के बीच गंगा में लगाई डुबकी
दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देश कौन? टॉप-10 में अमेरिका-ईरान कहां
कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?