Hindi

कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?

Hindi

कांग्रेस के विधायक पर लगे कौन से गंभीर आरोप?

कौन हैं केरल के MLA राहुल मामकूटथिल? तीसरे रेप केस में फंसे विधायक, सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी अब पूरे देश में चर्चा का विषय। जांच जारी, सच्चाई क्या है?

Image credits: X
Hindi

विधायक राहुल मामकूटथिल पर तीसरी FIR दर्ज

पथनमथिट्टा की महिला ने विधायक राहुल मामकूटथिल पर तीसरा बलात्कार मामला दर्ज कराया, जिसमें क्रूर यौन उत्पीड़न, जबरन गर्भपात और वित्तीय शोषण के गंभीर आरोप शामिल हैं।

Image credits: X
Hindi

केरल पुलिस की अब तक की कार्रवाई

शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने मामकूटथिल को KPM होटल पलक्कड़ से हिरासत में लिया। उन्हें जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

Image credits: X
Hindi

विधायक राहुल मामकूटथिल कौन हैं?

राहुल मामकूटथिल यूथ कांग्रेस की केरल यूनिट के अध्यक्ष थे। दिसंबर 2025 में रेप का आरोप लगने पर उन्होंने  इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पिछले नवंबर में पलक्कड़ उपचुनाव जीता था।

Image credits: X
Hindi

सोशल मीडिया से शुरू हुआ मामला

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर विधायक से संपर्क किया। बाद में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मिलने का दबाव डाला और शादी का झूठा वादा किया।

Image credits: X
Hindi

डीएनए टेस्ट से विधायक ने किया इनकार

महिला गर्भवती हुई और भ्रूण का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही थी। विधायक ने डीएनए टेस्ट में सहयोग नहीं किया, पीड़िता ने सबूत पुलिस को सौंपे।

Image credits: X
Hindi

पलक्कड़ होटल में महिला पर क्यों किया हमला?

विधायक राहुल ने होटल के कमरे में महिला पर कथित रूप से हमला किया और क्रूर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस जांच सबूत और बयानों के आधार पर आगे बढ़ा रही है।

Image credits: X
Hindi

कानूनी कार्रवाई जारी

पार्टी से निष्कासित होने के बावजूद मामकूटथिल के खिलाफ तीसरा मामला दर्ज हुआ, जांच में तेजी लाई गई। इस केस में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। तीसरी FIR से दबाव बढ़ गया है।

Image credits: X

Magh Mela : सीएम योगी ने कड़कड़ाती ठंड के बीच गंगा में लगाई डुबकी

दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देश कौन? टॉप-10 में अमेरिका-ईरान कहां

कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?

9 साल की बच्ची का निकाह! ईरान में महिलाओं को लेकर 10 चौंकाने वाले Facts