Hindi

दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देश कौन? टॉप-10 में यूएस-ईरान कहां

Hindi

वेनेजुएला

वेनेजुएला दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार रखने वाला देश है, लेकिन यहां की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा संकट में है। उसके पास 303 बिलियन बैरल तेल है।

Image credits: Getty
Hindi

सऊदी अरब

सऊदी अरब तेल की दुनिया का सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी माना जाता है। उसके पास 267 बिलियन बैरल तेल का भंडार है। OPEC में सऊदी अरब की भूमिका बेहद अहम है।

Image credits: X-@Arabbeau
Hindi

ईरान

ईरान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल भंडार वाला देश है, लेकिन उस पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध उसकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं। उसके पास 209 बिलियन बैरल है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा

कनाडा में भी तेल का बड़ा भंडार है। उसके पास 163 बिलियन बैरल तेल है। यह ओपेक का मेंबर नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

इराक

इराक के पास विशाल तेल भंडार है। तेल इराक की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और सरकारी आय का बड़ा हिस्सा इसी से आता है। इसके पास 145 बिलियन बैरल तेल है।

Image credits: Getty
Hindi

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

यूएई तेल से कमाई के साथ-साथ उसने पर्यटन, व्यापार और फाइनेंस जैसे सेक्टर में भी निवेश किया। उसके पास 113 बिलियन बैरल तेल है।

Image credits: Getty
Hindi

कुवैत

कुवैत छोटा देश होने के बावजूद तेल के मामले में बेहद समृद्ध है। यहां की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा तेल निर्यात पर आधारित है। उसके पास 102 बिलियन बैरल तेल का भंडार है।

Image credits: Getty
Hindi

रूस

रूस भी दुनिया के सबसे बड़े तेल और गैस उत्पादकों में शामिल है। हालांकि तेल भंडार में वह टॉप-5 में नहीं आता। उसके पास 80 बिलियन बैरल का भंडार है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका

अमेरिका तेल भंडार में भले ही नौवें नंबर पर हो, लेकिन उत्पादन और प्रभाव में सबसे आगे है। उसके पास 74 बिलियन बैरल तेल है।

Image credits: Freepik
Hindi

लीबिया

इस लिस्ट में 10वां नंबर लीबिया का है, जिसके पास 48 बिलियन बैरल तेल का भंडार है।

Image credits: Getty

कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?

9 साल की बच्ची का निकाह! ईरान में महिलाओं को लेकर 10 चौंकाने वाले Facts

कौन है माघ मेला में 1000 में दातून बेच रहा Datoon Boy,थार से आया बेचने

कौन है ये विदेशी गर्ल? जो माघ मेला में साधु-संतों की बीच छा गई