Hindi

कौन है माघ मेला में 1000 में दातून बेच रहा Datoon Boy,थार से आया बेचने

Hindi

10 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा रहे

प्रयागराज के रेतीले संगम पर माघ मेला चल रहा है। रोजाना कड़ाके की ठंड के बीच भी 10 लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच मेले में चर्चा एक 'दातून बॉय' की हो रही है।

Image credits: Getty
Hindi

गर्लफ्रेंड के Idea से बना लखपति

यह 'दातून बॉय' कोई और नहीं वही आकाश यादव है, जो प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा में आया था। जिसने दातुन बेचने का Idea उनकी गर्लफ्रेंड ने दिया था।

Image credits: x.com/JaikyYadav
Hindi

दातुन का ब्रांड एंबेसडर

महाकुंभ में वायरल हुआ दातुन बॉय अब दातुन का ब्रांड एंबेसडर बन गया है। जिसने कुंभ में खूब पैसे भी कमाए और इसी के बदौलत वह टीवी के शोज में भी गया था।

Image credits: x.com/JaikyYadav
Hindi

लड़कों ने पहन रखी है खास टी-शर्ट

अब आकाश यादव की तरह प्रेरित होकर माघ मेले में 30-40 लड़के दातुन बेच रहे हैं। जिन्होंने आकाश यादव की तस्वीर छपी एक स्पेशल टी-शर्ट पहन रखी है।

Image credits: x.com/JaikyYadav
Hindi

अंग्रेजों को 1000 में एक दातून

आकाश इस माघ मेले में भारतीय महिलाओं और बहन-बेटियों को तो फ्री में दातून बांट रहा हूं। लेकिन विदेशियों को 1,000 रुपए में दातून बेंच रहा है।

Image credits: x.com/JaikyYadav
Hindi

अंग्रेजों से इसलिए ले रहा पैसा

जब मीडिया ने आकाश से पूछा कि विदेशियों को क्यों इतनी महंगी दातून बेंच रहे हो। तो उसने कहा-भारत को अंग्रेजों ने लूटा था, इसलिए मैं उन्हें फ्री में दातून नहीं दूंगा।

Image credits: Getty

कौन है ये विदेशी गर्ल? जो माघ मेला में साधु-संतों की बीच छा गई

UP में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी, नोएडा-गाजियाबाद में बारिश!

Anil Aggarwal के बेटे अग्निवेश की Life के वो 5 Fact, जो कम लोग जानते

उत्तर प्रदेश में सोना-चांदी फिर महंगा! ताजा रेट देखें