Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:META AI
Hindi
सूबे में हाड़ कंपाऊ ठंड ने बढ़ाई परेशानी
उत्तर प्रदेश में इस समय शीतलहर का कहर जारी है. लखनऊ, गोरखपुर और आसपास के जिलों में गलन वाली ठंड पड़ रही है. विजिबिलिटी लगातार घट रही है.
Image credits: META AI
Hindi
लखनऊ-गोरखपुर में विजिबिलिटी बेहद कम
सुबह के समय घने कोहरे ने कई शहरों में दृश्यता 100 से 200 मीटर तक कर दी है. लोगों को सड़क पर चलने में दिक्कत और वाहन गति बेहद धीमी करनी पड़ रही है.
Image credits: META AI
Hindi
नोएडा-गाजियाबाद में बारिश, और होगी बरसात
मौसम विभाग ने जो अनुमान जताया था, वही पूरा होता दिख रहा है. मंगलवार सुबह नोएडा और गाजियाबाद में बारिश दर्ज हुई. आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है.
Image credits: META AI
Hindi
11 जनवरी के बाद मौसम में सुधार की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद ठंड और कोहरा कम होगा. 11 जनवरी से प्रदेश में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का अनुमान है.
Image credits: META AI
Hindi
वाराणसी समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती सहित कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी. दृश्यता बेहद कम रहने की चेतावनी.
Image credits: META AI
Hindi
क्यों जम रही इतनी कड़ाके की ठंड?
पहाड़ी इलाकों से आने वाली शुष्क और बर्फीली हवाओं ने तापमान गिराया. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया. कहीं-कहीं 3 डिग्री भी रिकॉर्ड हुआ.
Image credits: META AI
Hindi
चूर्क बना सबसे ठंडा शहर, 4 डिग्री पर पहुंचा पारा
बीते 24 घंटों में चूर्क 4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. गोरखपुर और वाराणसी में 4.8 डिग्री, बरेली और सुल्तानपुर में 5 डिग्री रिकॉर्ड. बांदा में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज हुआ.