Hindi

कौन है ये विदेशी गर्ल? जो माघ मेला में साधु-संतों की बीच छा गई

Hindi

सनातन धर्म अपना चुकी

प्रयागराज के संगम के तट पर महाकुंभ के बाद सनातन धर्म का सबसे बड़ा प्रतीक माघ मेला चल रहा है। साधु-संतों के बीच इटली से आई एक लड़की चर्चा में है। जिसने सनातन धर्म अपनाया है।

Image credits: //x.com
Hindi

इटली से पिता संग आई है लुक्रेजिया

इस विदेशी गर्ल का नाम लुक्रेजिया है जो इटली से अपने पिता के साथ माघ मेला में गंगा में डुबकी लगाने आई है। वह साधु-संतों को प्रणाम कर जय-जय सियाराम बोल रही है।

Image credits: https://x.com
Hindi

महाकुंभ में भी आई थी लुक्रेशिया

लुक्रेशिया यहां संगम के तट पर नैमिशारण्य आश्रम में रह रही है। वह गुरु मनमौजी राम जीसे मंत्रोच्चार के साथ साधना सीख रही है। वह उनसे महाकुंभ के दौरान  दीक्षा भी ले चुकी है। 

Image credits: Asianet News
Hindi

गंगा नगरी में जब बच्चे बने देवता?

माघ मेला में बुजुर्ग से लेकर बच्चों का उत्साह जमकर देखने को मिल रहा है। जब मेले में बच्चे हिंदू देवी-देवताओं के वेश में नजर आए तो उनको देखते ही बना। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Image credits: ANI
Hindi

धूनी वाले बाबाजी खूब चर्चा में

माघ मेला में सैंकड़ों की संख्या में साधु-संत पहुंचे हैं। इसी बीच एक धूनी वाले बाबाजी खूब चर्चा में है। वह कभी अनोखी तपस्या करते दिखते हैं तो कभी कैमरे को गले में डाले नजर आते हैं।

Image credits: ANI
Hindi

माघ मेला में स्टाइल वाले बाबा

माघ मेला में पहुंचे यह संत कौन हैं, किस अखाड़ा से हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं हैं। लेकिन उन्होंने अपने स्टाइल से संगम तट पर धमाल मचाकर रखा है।

Image credits: ANI

UP में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी, नोएडा-गाजियाबाद में बारिश!

Anil Aggarwal के बेटे अग्निवेश की Life के वो 5 Fact, जो कम लोग जानते

उत्तर प्रदेश में सोना-चांदी फिर महंगा! ताजा रेट देखें

लखनऊ वासियों संभलें! तापमान 5 डिग्री, लोगों की निकली कंपकंपी!