Hindi

Magh Mela : सीएम योगी ने कड़कड़ाती ठंड के बीच गंगा में लगाई डुबकी

Hindi

रोजाना 10 लाख भक्त पहुंच रहे

मोक्षदायनी मां गंगा के तट यानि प्रयागराज के संगम के रेतीले घाट पर माघ मेला चल रहा है। रोजाना 10 लाख भक्त कड़ाके की ठंड होने के बाद भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सीएम योगी ने लगाई डुबकी

इस माघ मेला में डुबकी लगान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने पहले संगम नोज पर जल को छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद गंगा में डुबकी लगाई।

Image credits: ANI
Hindi

सीएम योगी बोटिंग भी की

संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी ने घाट पर पूजा भी की। इसके अलावा सीएम ने सतुआ बाबा के साथ बोटिंग भी की। फिर साधु-संतों के साथ भोजन किया।

Image credits: ANI
Hindi

कोई जापान तो कोई इटली से आया

बता दें कि माघ मेले में भारत के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लेकिन यह मेला विदेशियों को भी खूब लुभा रहा है। जहां कोई जापान तो कोई इटली से आया हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

महाकुंभ के बाद सबसे बड़ा मेला

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद माघ मेला सबसे बड़ा मेला है, जहां लाखों भक्त पहुंचते हैं। इस मेले में तरह तरह के साधु संत भी पहुंचे हुए हैं। जिनके दर्शनों के लिए लाइन लग रही है।

Image credits: Getty
Hindi

मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या खास

यूपी सरकार और प्रयागराज प्रशासन ने मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों में जुटी हुई है। क्योंकि इन दो शाही स्नान में भारी भीड़ उमड़ने वाली है।

Image credits: Getty

दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाले देश कौन? टॉप-10 में अमेरिका-ईरान कहां

कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?

9 साल की बच्ची का निकाह! ईरान में महिलाओं को लेकर 10 चौंकाने वाले Facts

कौन है माघ मेला में 1000 में दातून बेच रहा Datoon Boy,थार से आया बेचने