Hindi

चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योत घी से जलाएं या तेल से? जानें नियम

Hindi

नवरात्रि 9 अप्रैल से

इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाने की परंपरा भई है। चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाएं तो 6 बातों का खास ध्यान रखें…

Image credits: pinterest
Hindi

घर सूना छोड़कर न जाएं

अगर आप चैत्र नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत जला रहे हैं तो 9 दिनों तक घर सूना छोड़कर न जाएं। यानी एक सदस्य तो घर में जरूर रहना चाहिए। घर पर ताला भी न लगाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऐसे स्थान पर न जलाएं अखंड ज्योत

अंखड ज्योत कभी भी ऐसे स्थान पर न जलाएं, जहां आस-पास शौचालय या बाथरूम हो। अखंड ज्योत हमेशा साफ सुधरे स्थान पर जलाएं और वहां की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

घर में सात्विकता बनाए रखें

घर में अखंड ज्योत जलाएं तो इन 9 दिनों में घर के सभी लोग सात्विकता का पालन करें। यानी ब्रह्मचर्य का पालन करें, किसी से विवाद न करें, मासांहार और शराब घर में लेकर न आएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

साफ-सफाई का ध्यान रखें

अखंड ज्योत जलाने से पहले उस स्थान की अच्छे से साफ-सफाई, संभव हो तो रंगाई- पुताई भी करें। प्रतिदिन उस स्थान के आस-पास साफ-सफाई करें। अनुपयोगी सामान वहां से हटा दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

1 नहीं 2 दीपक जलाएं

शास्त्रीय नियमों के अनुसार, अखंड ज्योत के पास ही एक छोटा दीपक भी जलाएं। अगर किसी कारण अखंड ज्योत बूझ जाए तो छोटे दीपक से अखंड ज्योत को पुन: जला सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

तेल या घी किसका उपयोग करें?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, अखंड ज्योत जलाने के लिए गाय के शुद्ध का उपयोग करें तो बहुत बेहतर रहेगा। इसके समीप जो छोटा दीपक जलाएं, उसमें जरूर तेल डाल सकते हैं।

Image credits: adobe stock

Chaitra Navratri 2024 Bhog List: नोट करें नवरात्रि के 9 दिनों के भोग

Kab Hai Maha shivratri: महाशिवरात्रि कब है 8 या 9 मार्च 2024?

नोट करें फरवरी 2024 की 6 डेट, जानें कब है वसंत पंचमी-गुप्त नवरात्रि?

Paush Putrada Ekadashi 2024: कब है पुत्रदा एकादशी, 20 या 21 जनवरी को?