इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाने की परंपरा भई है। चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाएं तो 6 बातों का खास ध्यान रखें…
अगर आप चैत्र नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत जला रहे हैं तो 9 दिनों तक घर सूना छोड़कर न जाएं। यानी एक सदस्य तो घर में जरूर रहना चाहिए। घर पर ताला भी न लगाएं।
अंखड ज्योत कभी भी ऐसे स्थान पर न जलाएं, जहां आस-पास शौचालय या बाथरूम हो। अखंड ज्योत हमेशा साफ सुधरे स्थान पर जलाएं और वहां की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
घर में अखंड ज्योत जलाएं तो इन 9 दिनों में घर के सभी लोग सात्विकता का पालन करें। यानी ब्रह्मचर्य का पालन करें, किसी से विवाद न करें, मासांहार और शराब घर में लेकर न आएं।
अखंड ज्योत जलाने से पहले उस स्थान की अच्छे से साफ-सफाई, संभव हो तो रंगाई- पुताई भी करें। प्रतिदिन उस स्थान के आस-पास साफ-सफाई करें। अनुपयोगी सामान वहां से हटा दें।
शास्त्रीय नियमों के अनुसार, अखंड ज्योत के पास ही एक छोटा दीपक भी जलाएं। अगर किसी कारण अखंड ज्योत बूझ जाए तो छोटे दीपक से अखंड ज्योत को पुन: जला सकते हैं।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अखंड ज्योत जलाने के लिए गाय के शुद्ध का उपयोग करें तो बहुत बेहतर रहेगा। इसके समीप जो छोटा दीपक जलाएं, उसमें जरूर तेल डाल सकते हैं।