Hindi

परफेक्ट लाइफ पार्टनर के लिए Gangaur Teej 2024 पर करें ये 5 उपाय

Hindi

गणगौर तीज 11 अप्रैल को

इस बार गणगौर तीज का पर्व 11 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा का विधान है। इस दिन इनकी पूजा ईसर-गौर के रूप में की जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

गणगौर तीज पर करें ये उपाय

मान्यता है कि गणगौर तीज के दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है, वहीं कुंवारी लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है। जानें इन उपायों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

देवी पार्वती को चढ़ाएं हल्दी की गांठ

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए गणगौर तीज पर देवी पार्वती को हल्दी की साबूत गांठ चढ़ाएं। बाद में इसे पूजा स्थान पर रखकर रोज पूजा करें। इससे आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी लगाएं अपने हाथों में

गणगौर तीज पर देवी पार्वती को मेहंदी विशेष रूप से चढ़ाएं। बाद में ये मेहंदी अपने हाथों में लगाएं। इस उपाय से जल्दी ही विवाह के योग बनते हैं मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

देवी को लगाएं ये खास भोग

गणगौर तीज पर देवी पार्वती को केसर युक्त मिठाई और दूध आदि का भोग लगाएं। ये उपाय करने से गुरु ग्रह से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शिव-पार्वती की पूजा करें

मनचाहे जीवन साथी और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए महादेव और पार्वती की संयुक्त रूप से पूजा करें। शिवजी को सफेद और पार्वती को लाल वस्त्र चढ़ाएं। इससे शुभ फल मिलेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

शिव-पार्वती का गठबंधन करें

गणगौर तीज पर ऐसे मंदिर में जाएं जहां शिव-पार्वती की प्रतिमाएं हों, वहां शिव-पार्वती का पूजा के धागे से गठबंधन करें और अपनी मनोकामना कहें। इससे आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

Image credits: adobe stock

चैत्र नवरात्रि में अखंड ज्योत घी से जलाएं या तेल से? जानें नियम

Chaitra Navratri 2024 Bhog List: नोट करें नवरात्रि के 9 दिनों के भोग

Kab Hai Maha shivratri: महाशिवरात्रि कब है 8 या 9 मार्च 2024?

नोट करें फरवरी 2024 की 6 डेट, जानें कब है वसंत पंचमी-गुप्त नवरात्रि?